श्री गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन निकाला,कई स्थानों पर स्वागत

Listen to this article

श्री गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन निकाला,कई स्थानों पर स्वागत
हरिद्वार। सिक्ख समाज की ओर से लक्सर से नानक पूरा आश्रम सप्तऋषि तक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। जग h tvह-जगह नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। सेवादार लखविंदर सिंह ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन निकाला गया। लक्सर से शुरू होकर ऐथल, दिनारपुर, सराय, ज्वालापुर, प्रेमनगर चैक, शंकराचार्य चैक, चंडी चैक, दुधाधारी चैक से होते हुए नानक पुरा आश्रम तक नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी को फूलों से सजाया गया। प्रेमनगर चैक पर श्री गुरु नानक देव जी धर्म प्रचार समिति की ओर से स्वागत किया गया। बाबा पंडत ने कहा कि इस प्रकार के नगर कीर्तन से लोगो को गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन होते हैं। गुरुओं के बताए मार्ग पर चलकर मनुष्य अपना जीवन सफल बना सकता है। स्वागत करने वालों में दलजीत सिंह मान, मनमोहन सिंह, सतपाल सिंह, जसविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, अनूप सिंह सिद्धू, जगजीत सिंह, हरभजन सिंह, उजल सिंह, हरमोहन सिंह, हरप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, करतार सिंह, प्रभजोत सिंह, कमलजीत सिंह, विक्रम सिंह, लव शर्मा, हरजिंद्र सिंह, रेशम सिंह, नवजोत, सिमरन आदि उपस्थित रहे।