उत्तर रेलवे की परामर्शदात्री कमेटी के सदस्य तन्मय वशिष्ठ ने बैठक कर लिए लोगों के सुझाव

Listen to this article

उत्तर रेलवे की परामर्शदात्री कमेटी के सदस्य तन्मय वशिष्ठ ने बैठक कर लिए लोगों के सुझाव, व्यापारियों ने की पहल की सराहना, दिए सुझाव

हरिद्वार। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ को उत्तर रेलवे की परामर्शदात्री कमेटी का सदस्य बनाए जाने के बाद आज उनके द्वारा हर की पौड़ी पर श्री गंगा सभा के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, बैठक के माध्यम से उन्होंने शहर की विभिन्न संस्थाओं के साथ स्थानीय लोगों को रेलवे से संबंधित सुझाव के लिए आमंत्रित किया था, बैठक में स्थानीय व्यापारियों के साथ विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने पहुंच कर रेलवे को लेकर अपने अपने सुझाव दिए,

इस मौके पर तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि रेलवे की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए उनके द्वारा आज श्री गंगा सभा के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें शहर वासियों के साथ प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था ,बैठक में विभिन्न संगठनों ने रेलवे की व्यवस्थाओं को लेकर अपने अपने सुझाव दिए हैं, मुख्य रूप से जो सुझाव आए हैं उनमें ऋषिकेश एक बड़ा स्टेशन बन जाने के कारण हरिद्वार में ट्रेनों के रुकने का समय कम कर दिया गया है, जिसको बढ़ाने को लेकर लोगों द्वारा सुझाव दिए गए हैं, साथ ही हरिद्वार रेलवे स्टेशन में प्रवेश और निकासी की गेट में किए गए परिवर्तन से तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों के संबंध में भी सुझाव आए हैं, इसके अलावा पेयजल की समस्या, प्लेटफॉर्म टिकट ,जनरल टिकट जारी सहित कई ट्रेनों की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर भी सुझाव दिए गए हैं, उन्होंने कहाँ की कुंभ मेले के दौरान जो व्यवस्थाएं हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर होनी चाहिए वह नहीं हो रही है जिसको लेकर भी सुझाव दिए गए हैं जल्दी ही इन सुझावों को रेलवे बोर्ड के लिए प्रेषित किया जाएगा।

बैठक में पहुंचे व्यापारी नेता संजीव नैय्यर ने कोरोना काल से पहले की व्यवस्थाओं को लागू के जाने की मांग करते हुए तन्मय वशिष्ठ की इस पहल का स्वागत किया है, सराहना की है।

इस मौके पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणि,सचिव देवेंद्र पटुवर,होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा,अनुज प्रधान व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी,सरदार रमणीक सिंह महंत अजय पूरी ,वंदना शर्मा सहित कई तीर्थ पुरोहित और विभिन्न संस्थाओं के लोग मौजूद रहे।