पंचायत प्रधान प्रत्याशी को रसगुल्ले बांटना भारी पड़ गया

Listen to this article

यूपी पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उम्मीदवार अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. वोटर्स को रिझाने के लिए उम्मीदवार कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं. अमरोहा के रुखालू गांव में एक प्रधान पद का उम्मीदवार गांव में रसगुल्ले बांट रहा था. पुलिस को जैसे ही इस बात भी भनक लगी वह तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने करीब 1 क्विंटल रसगुल्ले कब्जे में लिए हैं. वहीं उम्मीदवार मौके से फरार हो गया. लेकिन उसके साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

पुलिस को खबर मिली थी कि रुखालू गांव में प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने वाला चंद्रसेन वोटर्स को रिझाने के लिए रसगुल्ले बंटवा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रसगुल्ले के 1-1 किलों के 100 पैकेट मौके पर बरामद किए. वहीं पुलिस के आने की भनक लगते ही प्रधान पद का उम्मीदवार चंद्रसेन मौके से फरार हो गया, वहीं पुलिस ने उसके साले सोहनवीर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस रसगुल्लों के डिब्बे जप्त कर लिए है।