डीजीपी अशोक कुमार, मेलाधिकारी दीपक रावत और आईजी संजय गुंज्याल ने मुख्य कुंभ स्नान की तैयारियों का जायजा लिया

Listen to this article

*सुबह 7:00 बजे से पहले और शाम 6:00 बजे के पश्चात श्रद्धालु कर सकेंगे हर की पौड़ी पर स्नान *

कुंभ का मुख्य शाही स्नान बुधवार को मेष संक्रांति के मौके पर होगा। शाही स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर अखाड़ों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। सुबह सात बजे से पहले आम श्रद्धालु हरकी पैड़ी पर स्नान कर सकेंगे। जबकि सुबह 9 बजे से 13 अखाड़े क्रमवार हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करेंगे। इसके लिए स्नान क्रम से लेकर रूट व्यवस्था पूरी तरह से तैयार कर ली गई है। कुंभ का तीसरा और मुख्य शाही स्नान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। इससे पहले महाशिवरात्रि और सोमवती अमावस्या का शाही स्नान सकुशल संपन्न हो चुका है। मुख्य शाही स्नान से पहले कोरोना महामारी के कारण भीड़ की संख्या मंगलवार को कम दिखाई दी। बुधवार को होने वाले शाही स्नान में अखाड़ा विशेष केंद्र रहेंगे। क्योकि शाही जुलूस के साथ अखाड़े हरकी पैड़ी पर स्नान करते है। इसके लिए स्नान क्रम भी तय किया जा चुका है। श्रद्धालु हरकी पैड़ी पर सुबह 7ः00 बजे से पहले और 6 बजे के बाद गंगा स्नान कर सकेंगे। इसके बीच का समय अखाड़ों के लिए निर्धारित किया गया है। डीजीपी अशोक कुमार, मेलाधिकारी दीपक रावत और आईजी मेला संजय गुंज्याल समेत अन्य अधिकारियों ने आज होने वाले मुख्य शाही स्नान को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।