कोरोना ब्रेकिंग जनपद में 795 नए कोरोना संक्रमितो की पहचान 28 पुलिसकर्मियों के अलावा 16 कैदी भी शामिल

Listen to this article

कोरोना संक्रमण की रफ्रतार लगातार बढ़ रहा है। राज्य के साथ साथ जनपद में संक्रमण बेकाबू होने लगा है। शनिवार को 795 नये कोरोना पाॅजिटिव की पहचान की गयी। शनिवार को 28पुलिसकर्मियों के पाॅजिटिव पाये जाने के बाद पुलिस कार्यालय में संेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। वही संक्रमण की चपेट में सरकारी विभागों के अधिकारी भी आने लगे है। इनमें हरिद्वार शहर के 255 पाॅजिटिव भी शामिल है। शनिवार को पुलिस कार्यालय एवं पुलिस लाईन 28 कर्मी भी पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में एक्टिव केस 27 सौ से अधिक हो गये है। जबकि 42 हजार से अधिक सैपल की रिर्पोट का इंतजार है। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में कोरोना संक्रमण बेकाबू होने लगा है। जनपद में शनिवार को 795 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई है,इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25325 हो गयी है,हलांकि एक्टिव केस 2701 है। 2079 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 81 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। शनिवार को 18779 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये है। फिलहाल अब तक 42988 व्यक्तियों के सैपल का परिणाम आने बाकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.क.ेझा के अनुसार जनपद में 10कटेंनेमेंट जोन बनाये गये है। शनिवार को हरिद्वार अर्बन में 255,बहादराबाद में 156,रूड़की क्षेत्र में 265,भगवानपुर क्षेत्र में 23 के अलावा अन्य राज्यों के 68 पाॅजिटिव केस शामिल है। शनिवार को हरिद्वार शहर के ज्वालापुर में 21,मायापुर में 19,सुखी नदी में 15,शिवालिकनगर में 27,बीएचईएल में 22 के अलावा जिला कारागार में 16कैदी पाॅजिटिव पाये गये है। वही एसएसपी कार्यालय में 20 पुलिसकर्मियो के अलावा पुलिस लाईन मे ं08पुलिस के जवान पाॅजिटिव पाये गये है। इस बीच लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के बाद आम लोगों में इसे लेकर चिंता नजर आने लगी है।