घबराने की नहीं है कोई बात, हरिद्वार पुलिस आपके साथ!

Listen to this article


**समाजिक सरोकारों के जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही है जनपद पुलिस**

कोरोना काल के विषम परिस्थितियों में हरिद्वार पुलिस निरन्तर सामाजिक सरोकारों को मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी के तहत सिडकुल थाना पुलिस को रमेश निवासी नवोदय नगर द्वारा कंट्रोल रूम में सूचना दी गई कि उनकी माताजी श्री कस्तूरी देवी जिनकी उम्र 72 वर्ष है की तबीयत खराब हो रही है व सांस लेने में तकलीफ हो रही है व ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है जिस पर मिशन हौसले के तहत थानाध्यक्ष सिडकुल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करते हुए चैकी कोर्ट प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप रावत एवं चेतक में नियुक्त कां बृजेश व कां बलवंत से कॉलर रमेश के घर नवोदय नगर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया गया जिसके लिए उनके द्वारा हरिद्वार पुलिस को हार्दिक धन्यवाद कहा गया। इसी कड़ी में लंढौरा कस्बे कोतवाली मंगलौर के मोहल्ला बाहर किला मे एक महिला दो तीन दिन से बीमार थी, जिसका ऑक्सीजन लेबल कम होने पर वार्ड सभासद की सूचना पर हरिद्वार पुलिस कोतवाली मंगलौर ने तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया। जिससे महिला की जान बच गयी। मौहल्ला बाहर किला निवासी मेहराज की तबीयत तीन दिनों से खराब चल रही थी। रविवार की सुबह अचानक महिला का ऑक्सीजन लेबल कम हो गया और उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी परिजनों ने इसकी सूचना वार्ड सभासद पति याकूब अली को दी।  जिन्होंने अपने स्तर से ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए प्रयास किया। लेकिन जब कंही ऑक्सीजन सिलेंडर नही मिला तो प्रभारी चैकी इंचार्ज संजय कुमार गौड को फोन किया । जिस पर उन्होंने तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया । महिला की जान बच गयी है। लोगो ने त्वरित मदद पर एस आई संजय गौड का आभार जताया। तीसरे मामले में पथरी थानाध्यक्ष अमरचंद शर्मा ने रविवार को थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत असहाय, निशक्त, विधवा, बेहद गरीब व्यक्तियों को राशन सामग्री वितरित की गई। साथ ही प्राप्तकर्ता को यह भी कहा गया है कि कोरोना काल जारी रहने तक जब यह सामग्री खत्म हो जाएगी तब पुनः उनको खाद्यान्न सामग्री दी जाएगी। थाना क्षेत्रान्तर्गत एक लिस्ट तैयार की जा रही है कि वास्तव में ऐसे कितने लोग हैं जो कोरोना काल में पूरी तरीके से किसी न किसी पर निर्भर हैं, जिनको वास्तव में इस सामग्री की आवश्यकता है। इसके लिए थानाध्यक्ष पथरी द्वारा संबंधित ग्राम प्रधानों व क्षेत्रीय प्रबुद्ध लोगों के साथ विगत तीन-चार दिनों से मिलकर एक लिस्ट तैयार की जा रही है और उसी के तहत एक कार्ययोजना तैयार करते हुए आज पहले चरण में गांव शिवगढ़ एवं पथरी में करीब 15 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई।  कोरोना काल में यह व्यवस्था थाना पथरी पुलिस की तरफ से जारी रहेगी। प्रत्येक राहत कट्टे में दाल, चावल, आटा, तेल, नमक हल्दी इत्यादि आवश्यक खाद्यान्न सामग्री है। सभी प्राप्तकर्ताओं एवं अन्य ग्रामीणजनों द्वारा मुक्त कंठ से हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा की गई।