कोरोना पीड़ितों की सेवा में जुटा प्रेम नगर आश्रम

Listen to this article

प्रेमनगर आश्रम कोरोना काल में गरीब, असहाय एवं कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रहा है। आश्रम प्रबंधन समिति के महामंत्री रमणीक भाई ने कहा कि श्री प्रेमनगर आश्रम ने जहां एक और अपना सौ कमरों का भवन क्वारंटीनसेंटर के लिए निःशुल्क भोजन एवं एंबुलेंस सुविधा सहित प्रशासन को उपलब्ध कराया है। वहीं दूसरी और आश्रम की ओर से कोरोना प्रभावित गांवों के लिए भोजन किट भी उपलब्ध करायी जा रही है। सोमवार को आश्रम की और से चार सौ भोजन किट को लेकर एक ट्रक पौड़ी गढ़वाल जनपद के सतपुली के लिए भेजा गया। आश्रम की और से एक किट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, मसाले, तेल, मास्क, सेनटाइजर इत्यादि जरुरी सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। रमणीक भाई ने कहा कि आश्रम शुरू से ही समाज सेवा के कामों में लगातार कार्य करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के नियमों का पालन करते हुए कोरोना काल में आम जनमानस की सेवा के लिए शुरू किया अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ने कहा कि आश्रम पूरे भारत में अपने केन्द्रों से प्रसिद्ध समाजसेवी सतपाल महाराज की प्रेरणा से जरुरतमंदों की सेवा में तल्लीन है। इस अवसर पर आश्रम प्रबंधन समिति के प्रबंधक पवन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।