कांग्रेसियों ने व्यापारियों के समर्थन में भिक्षाटन कर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Listen to this article

व्यापारियों के पक्ष में आयी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के नेतृत्व में ज्वालापुर स्थित अंसारी मार्केट और आसपास के बाजारों में कटोरा लेकर भीख मांगी और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के पूर्व पार्षद सुहेल अख्तर के आवास पर हुई बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार व्यापारियों को किसी प्रकार की राहत नहीं दे रही है। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि भाजपा शासन में व्यापारी, किसान, मजूदर प्रत्येक व्यक्ति परेशान हैं। यात्री बाहर से आएगा नही तो व्यापार कैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि नियमों के तहत चारधाम यात्रा को खोला जाए। जिससे धर्मनगरी में व्यापारियों को राहत और रोजगार मिले। पार्षद सुहेल अख्तर व एडवोकेट फुरकान अली ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब, मजदूर, किसान व व्यापारियों के साथ खड़ी रही है। जबकि बीजेपी सरकार में सभी के हाथ में कटोरा आ गया है। सरकार की गलत नीतियां जनता पर भारी पड़ रही है। पैसा नहीं रहने पर लोग अपनी जमा पूंजी खर्च रहे हैं। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोगो के पास भीख देने के लिए भी पैसे नही हैं। कुछ दुकानें खुली हैं तो ग्राहक की जेब खाली है। दुकानदार और ग्राहक दोनो एक दूसरे को देख रहे हैं। युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवि बहादुर व प्रदेश महासचिव सतीश कुमार ने कहा कि एक तरफ सरकार की लापरवाही से कोरोना मार रहा है तो दूसरी ओर बिना योजना के व्यापारियों का गला घोंटा जा रहा। भाजपा शासन नही चला सकती तो गद्दी छोड़ दे। भीख मांग कर प्रदर्शन करने वालो में जफर अब्बासी, पार्षद प्रतिनिधि हाजी शाहबुद्दीन, तासीन अंसारी, पुनीत कुमार, पार्षद मेहरबान खान, अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, विशाल राठौर, इरफान अंसारी, संगम शर्मा, जगदीप असवाल, मनोज जाटव, दिलशाद मंसूरी, संदीप गौड़, रहीश अब्बासी, जीतू चैधरी, नितिन कौशिक, वसीम सलमानी, अमित राजपूत, कुशलपाल, सतीश कुमार, पप्पू कुरैशी, पीरू, संदीप कुमार, शोभित चैहान आदि शामिल रहे।