पर्यावरण प्रेमियों के साथ प्राधिकरण सचिव ने ऑक्सीजन लेन का स्थलीय निरीक्षण किया

Listen to this article

ऑक्सीजन लेन बनाने को लेकर प्राधिकरण के सचिव डाॅ0ललित नारायण मिश्र ने रविवार को स्थलीय निरीक्षण करते हुए पौधारोपण का खाका तैयार किया। बताते चले कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण शहर में गंगा किनारे सिंहद्वार से लेकर पुलजटवाड़ा तक ढाई किलोमीटर लंबी ऑक्सीजन लेन बनाने जा रहा है। लेन में पीपल, नीम आदि के ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों का वृक्षारोपण किया जाएगा। रविवार को प्राधिकरण सचिव डाॅ0 ललित नारायण मिश्र ने कई विशेषज्ञों के साथ योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए नहर पटरी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी भी मौजूद रहे। मौके पर सचिव सभी विशेषज्ञों से ऑक्सीजन लेन को लेकर सुझाव भी मांगे । प्राधिकरण सचिव ललित नारायण मिश्र ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा गंगा किनारे ऑक्सीजन लेन बनाई जा रही है, जिसके लिए उन्होंने लोगों से जन सहभागिता और सुझाव मांगे थे लेन बनाने को लेकर पर्यावरण प्रेमियों का उन्हें बढ़-चढ़कर सहयोग भी मिल रहा है। सभी के साथ मिलकर किस तरह से पेड़ों का रखरखाव और संरक्षण किया जाएगा। कहा कि मौके पर उन्होने स्थलीय निरीक्षण किया है। जल्द ही पूरी ऑक्सीजन लेन पर ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों का रोपण करके लेन को तैयार किया जाएगा । वही दूसरी ओर गंगा सेवा दल और शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के पुलजटवाड़ा घाट पर निरंतर चल रहे स्वच्छता अभियान के पौधारोपण कार्यक्रम में रविवार को एचआरडीए के सचिव ललित नारायण मिश्रा पहुंचे। उन्होंने गंगा तट पर पौधरोपण कर गंगा सेवा दल के कार्यों की सराहना की। उन्होंने गंगा सेवादल के श्रम सेवकों को गिलोय का पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता और गंगा सेवा दल के अध्यक्ष ओमप्रकाश विरमानी ने कहा कि दोनों संगठनों की ओर से पिछले चार सालों से निरंतर स्वच्छता एवं पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में दोनों संगठनों के अनेक श्रम सेवक प्रति सप्ताह अपनी सेवाएं दे रहे है। व्यापार मंडल के महामंत्री विकी तनेजा ने कहा कि कोरोना काल में जिस ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए जनहानि हुई है भविष्य में उसी कमी को प्राकृतिक रूप से दूर करने के लिए पंचपुरी में विभिन्न स्थानों पर अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा पौधरोपण प्रारंभ किया जा रहा है। इस मौके पर शेखर सतीजा, डॉ. पवन सिंह, आलोक अरोड़ा, सुमित अग्रवाल, राहुल खुराना, तरुण भाटिया, अनिल शर्मा,मुकेश सैनी, विनीत अरोड़ा, तुषार गाबा उपस्थित रहे।