दवा की दुकान से नशे की दवाइयों का मिला जखीरा, संचालक हिरासत में,देखो कहां का मामला?

Listen to this article

ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती और पथरी पुलिस की संयुक्त टीम ने पथरी क्षेत्र के गांव घिस्सुपुरा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर नशे की दवाइयों का जखीरा जब्त किया। बताया जा रहा है कि मेडिकल संचालक नशे की दवाइयों को रिटेल में सप्लाई करता था।जिसकी काफी समय से सूचनाएं मिल रही थी। टीम ने मौके पर मिली नशीली दवाइयों को सील कर मेडिकल संचालक को हिरासत में लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने पथरी पुलिस टीम के साथ शुक्रवार को घिस्सुपुरा गाॅव में संचालित एक मेडिकल स्टोर पर लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में नशे की दवाइयां पकड़ी गई। बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर से नशे की दवाइयों में एक हजार गोलियां और कैप्सूल मिले। इसके अलावा एक पेटी में प्रतिबंधित दवाइयां पकड़ी गई हैं। बताया कि स्टोर संचालक ने दुकान पर एमबीबीएस का बोर्ड लगाया हुआ है जबकि उसके पास न कोई डिग्री और लाइसेंस है। मौके पर मिली नशीली दवाइयों व प्रतिबंधित दवाइयों के जखीरे को सील कर आरोपी मेडिकल संचालक को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पथरी थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। ड्रग इंस्पेक्टर की कार्रवाई देख आसपास के सभी मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद कर भाग निकले। इससे पूर्व में ऐथल में पुलिस ने नशीली दवाइयों का बड़ा जखीरा पकड़ा था। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान एक हजार नशीली गोलियां व कैप्सूल, एक पेटी में करीब एक हजार से अधिक गोलियां प्रतिबंधित दवाइयों की बरामद हुई है। जिन्हें डॉक्टर के परामर्श पर ही दिया जा सकता है। ड्रग इंस्पेक्टर के अनुसार सभी दवाइयों को सील कर आरोपी मेडिकल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।