कॉविड 19 में फर्जीवाड़ा करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा-यशपाल आर्य

Listen to this article

राज्य के परिवहन मंत्री सह जनपद प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने कहा है कि कुम्भ में कोरोना टेस्टिंग के नाम पर फर्जीवाड़े की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों को बक्शा नही जायेगा। शनिवार को जिला योजना की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि आज जिला योजना के अंतर्गत परिव्यय की स्वीकृति दी गई। जहां पर अपने क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए और अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं भी पटल पर रखी उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में बरसात का मौसम होने के कारण हरिद्वार के खादर वाले क्षेत्रों में बाढ़ और कटान का खतरा बना रहता है उनका प्रयास रहेगा कि ऐसे क्षेत्रों के किसानों को कम से कम नुकसान हो इसके लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दे रही है उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां कहीं भी अगर कोई कमी है तो आपसी तालमेल साबित करते हुए उस कमी को जल्द से जल्द दूर किया जाए, किसानों का गन्ना भुगतान सोलर बोरिंग पंप आदि के संबंध में भी इस बैठक में विचार विमर्श हुआ। उन्होंने बताया कि जिला योजना की अगली बैठक 15 दिनों के पश्चात होगी जिसमें विधायकगण अपने अपने क्षेत्रों की योजनाओं को विस्तार से रखेंगे। सवाल के जवाब में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि कुंभ में कोविड टेस्टिंग के नाम पर हुई फर्जीवाड़े की जांच गंभीरता से की जा रही है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई उनके क्षेत्र को जिला योजना के अंतर्गत जो करो के बजट की स्वीकृति मिली है इसके साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र की कई समस्याओं को बैठक में रखा जिन पर जिलाधिकारी ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।