प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर पटवारी एवं उसके सहयोगी ने किया गलत काम, किस पटवारी ने कहा मुझे झूठा फंसाने का षड्यंत्र ? देखें पूरी खबर

Listen to this article


हरिद्वार। डाॅ0 मनोज कुमार

आय प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर महिला के साथ पटवारी एवं उसके सहयोगी पर गलत काम करने का मामला सामने आया है। महिला ने एक पटवारी और उसके सहयोगी पर नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार का आरोप लगाते हुए हरिद्वार पुलिस प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने हरिद्वार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए हरिद्वार जिले में कार्यरत पटवारी वीरेंद्र कुमार पर अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर बलात्कार का आरोप लगाया है। महिला द्वारा पुलिस प्रकोष्ठ में दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि महिला को आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी, जिस पर किसी के कहने के अनुसार उसने पटवारी वीरेंद्र कुमार से संपर्क किया। पटवारी द्वारा महिला को विगत 4 जुलाई को थाना बहादराबाद के नजदीक मिलने के लिए बुलाया। महिला जब पटवारी के बताये स्थान पर पहुची तो पटवारी और उसके ड्राइवर सोनू ने यह कहते हुए उसे गाड़ी में बैठा लिया कि उसका काम कार्यालय में जाकर कर देंगे। महिला का कहना है कि उसने ना चाहते हुए हुए उनके साथ कार में बैठ गई। जिसके बाद पटवारी और उसका ड्राइवर महिला को कल्याण रोड स्थित एक मकान में ले गए। जहां उनके द्वारा महिला को कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ जबरन गलत काम किया गया। होश आने पर महिला द्वारा थाना बहादराबाद में उक्त घटना की सूचना दी,लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि महिला के अनुसार आरोपियों द्वारा उसे लगातार धमकियां दी जा रही है,ं जिससे परेशान होकर अपनी सहायता एवं आरोपियों को सजा दिलाने के लिए उक्त महिला द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई है। वही दूसरी ओर इस मामले पर पटवारी वीरेंद्र का कहना है कि पूरा मामला उनको गलत नियत से फसाने का है उनके अनुसार ऐसी कोई भी घटना उनके द्वारा नहीं की गई है उनके किसी विरोधी द्वारा उनके खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है उनके अनुसार महिला किसी भी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है।