सुखी नदी खड़खड़ी में निर्माणाधीन दीवार क्षतिग्रस्त ,भारी बारिश में शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव, कई स्थानों पर वाहन फंसे

इस खबर को सुनें

रविवार तड़के हुई मूसलाधार बारिश से नगर के विभिन्न हिस्सों में भारी जलभराव हो गया। जलभराव के कारण कई क्षेत्रों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के मध्य चंद्राचार्य चौक और भगत सिंह चौक पर जलभराव के कारण पानी में कई वाहन फंस गए। वही ज्वालापुर के बाजारों में भी जलभराव होने के कारण कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। बारिश थमने के बाद जलभराव कम हुआ तो नालों से बाहर आई गंदगी सड़कों पर फैल गई। ऐसे में वाहन सवारों को परेशानी उठानी पड़ी। उत्तरी हरिद्वार के सूखी नदी पुल में निर्माणाधीन दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई इतना ही नहीं इंदिरा बस्ती जाने वाली रोड तेज जल बहने के कारण नीचे से मिट्टी पत्थर सरक गए। इतना ही नहीं यहां पर भूमि कब विद्युत लाइने और बॉक्स भी उखड़ कर नदी में गिर गए । कई दिनों बाद रविवार को शुबह चार चार बजे से हुई मूसलाधार बारिश से शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव हो गया। कई स्थानों पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब चार घण्टे हुई बारिश ने नगर निगम के कार्यो पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया,नालों की सफाई नही होने से कई स्थानों पर नालों में जमा गंदगी सड़को पर फेल गया,जिससे लोगों को और अधिक परेशानियां हुई। इस वर्ष मानसून सीजन की दूसरी मूसलाधार बारिश से शहर के मध्य सबसे व्यस्ततम चैराहा चंद्राचार्य चैक और भगत सिंह चैक पर भारी जलभराव हो गया। जलभराव के चलते पुलिस ने दोनों तरफ से बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया। जबकि गलियों से कुछ लोग वाहन लेकर पहुंचे तो पानी में फंस गए। भारी बारिश से ज्वालापुर के पुरानी अनाज मंडी, सर्राफा बाजार, कटहरा बाजार, पीठ बाजार के अलावा ढोल्लीखाल, देवतान और घोसियान, मैदानियान में जलभराव हो गया। बाजार में कई दुकानों में बारिश का पानी घुसने से परेशानी खड़ी हो गई। जबकि कनखल के कृष्णानगर में सड़क किनारे और लाटोवाली, विद्या विहार कॉलोनी आदि में भी बारिश का पानी भरने से समस्या बनी रही। उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला में भी कई क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर जल भराव के कारण लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। बारिश बंद होने के बाद जलभराव कम हुये,लेकिन नालियों में जमा गंदगी सड़कों पर फेल गई।