गंगा घाटो पर चल रही अवैध फूल-फरोशी रोकने के लिए मेयर ने नगर आयुक्त को दिए निर्देश,

Listen to this article

नगर निगम को नुकसान पहुंचा कर बिना ठेके के चल रहा हैं फूलो का अवैध कारोबार

मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने गंगा घाटों पर बिना टेंडर के अवैध रूप से किए जा रहे फूल फरोसी और अन्य सामान को लेकर नाराजगी जताई है। इस सम्बन्ध में उन्होंने नगर आयुक्त को अवैध फूल परोसी के काम को रोकने के निर्देश दिए। फुल परोसी का टेंडर करीब सवा साल पहले पूरा हो गया था। इसके बाद से कुछ ठेकेदार बिना टेंडर के ही घाटों पर फूल परोसी का काम कर रहे हैं। जिससे नगर निगम को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने इस मामले में नगर आयुक्त जयभारत सिंह को फूल परोसी के टेंडर के बारे में लिखित निर्देश जारी किए हैं। मेयर ने कहा कि किसी भी स्थल का टेंडर जब तब तक नहीं हो सकता जब तक आप स्थल पर अवैध बिक्री को बन्द नहीं कराएंगे। नगर निगम की लापरवाही के कारण फूल फरोशी स्थलों पर बिना टेंडर के ही फूल, प्रसाद, कैन आदि की निर्बाध रूप से बिक्री की जा रही है। नगर निगम की ओर से अवैध फड़ लगाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। कहा कि बस दो-चार ही ठेकेदार हैं, जब मिलीभगत करके थोडे पैसे में ही ठेकेदार पूरा लाभ कमा रहे हैं तो उन्हें नगर निगम में करोडो रुपये जमा कर ठेका लेने की क्या आवश्यकता है।