प्रतिबंध के बाद भी गंगाजल लेने पहुंचे 14 कावड़िये पुलिस गिरफ्त मे,किया क्वांटाइन

Listen to this article

कोरोना के मददे्नजर शासन प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध के बावजूद श्रावण मास प्रारम्भ होते हुए गंगाजल लेने हरिद्वार आए 14 कांवडि़यों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने इस सभी कांवडि़यों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सभी कांवडि़यों को प्रेम नगर आश्रम में बने सेंटर में 14 दिन के लिए क्वांटाइन किया गया है। इसके साथ पुलिस ने कांवड़ का सामान बेच रहे दो दुकानदारों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। पुलिस ने पहले ही कांवड़ संबंधी सामान बेचने के लिए मना किया था। हरिद्वार में कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई थी। कांवडि़यों के लिए सीमाओं को भी सील किया गया था। लेकिन रविवार को हरियाणा से कुछ कांवडि़ए हरिद्वार पहुंच गए। हरकी पैड़ी पुलिस ने सूचना मिलते ही सभी कांवडि़यों को पकड़ लिया। पूछताछ में कांवडि़यों ने अपने नाम बृजमोहन यादव पुत्र अमरजीत यादव, सूरज कुमार पुत्र सुरेश, अंशुल सिंह पुत्र अरविंद सिंह, अमन पुत्र राकेश चैहान, विकास पांडे पुत्र विजेंद्र पांडे, भानु सिंह पुत्र राजकुमार सिंह, प्रमोद साहू पुत्र घनश्याम, ओमवीर पुत्र ज्ञान सिंह यादव, धर्मेश पुत्र शिव कुमार, प्रदीप कुमार पुत्र रामनरेश, सुशील पुत्र राजित राम, शैलेश कुमार पुत्र शिव कुमार, अरविंद कुमार पुत्र जयचंद, अंकुर शर्मा पुत्र वीरपाल निवासीगण कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा बताया है। वहीं दो दुकानदार राहुल सैनी पुत्र कुंवर सेन निवासी निपनिया थाना शहजाद नगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश और तोतीराम सैनी पुत्र फूल सिंह सैनी निवासी हरिपुर कलां थाना रायवाला देहरादून के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने इसकी पुष्टि की है। वही दूसरी ओर श्रावण मास की शुरुआत होते ही हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ आनी शुरू हो गई है। रविवार को मास के पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंचे। गुरु पूर्णिमा पर्व के समाप्त होते ही सावन माह की शुरुआत हो गई। रविवार को हरकी पैड़ी समेत अन्य इलाकों में भीड़ नजर आई। हरकी पैड़ी से सटी पंडित दीन दयाल उपध्याय, पंतद्वीप की वाहन पार्किंग पूरी तरह से पैक रही। हरकी पैड़ी, सुभाषघाट, रामघाट, मालवीय द्वीप गंगा घाट, पंतद्वीप गंगा घाट, विष्णु घाट से लेकर शहर में हर जगह पर्यटक ही पर्यटक नजर आ रहे हैं।