उत्तराखंड विधानसभा सत्र 23 अगस्त से, अधिसूचना जारी

Listen to this article

उत्तराखंड विधानसभा सत्र 23 अगस्त से शुरू कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बकायदा सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है । इससे पहले आज मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा सत्र बुलाने का निर्णय लिया गया था। प्रभारी सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल ने बताया कि 23 अगस्त सुबह 11 बजे से विधानसभा सत्र शुरू किया जाएगा। विधानसभा सत्र 27 अगस्त तक चलेगा।  विदित हो कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी नेता सदन पहली बार होगे और सत्र के लिए पहुंचे अब तक 575 से ज्यादा प्रश्नों का सामना करेंगे।
विधानसभा सत्र के लिए विधानसभा सदस्यों के प्रश्न पहले से ही आने शुरू हो गए हैं। विधानसभा सचिवालय ने सदस्यों को सत्र के लिए प्रश्न मांगने शुरू कर दिए थे। इसके तहत अभी तक विधानसभा को 575 से ज्यादा प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। 23 अगस्त को बुलाया गया सत्र हंगामेदार होने के उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि चुनावी वर्ष होने की वजह से सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने अपने क्षेत्रों के मुद्दों को लेकर आमने-सामने होंगे। विपक्ष ने तो सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर विधानसभा सत्र 6 सितंबर से पूर्व कराने की बाध्यता बताई थी।