पुलिस ने युवक को पीटा,तो भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने किया कोतवाली का घेराव

Listen to this article

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोप पंप पर हुए विवाद के बाद युवक को क्रिकेट खेलने वाले बल्ले से पीट-पीटकर घायल कर दिया गया। मामले में ज्वालापुर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वही मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी के कार्यकत्र्ताओं ने बीती देर रात को कोतवाली घेराव किया। भीम आर्मी के घेराव के बाद ज्वालापुर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि गत दिवस ज्वालापुर वाल्मीकि बस्ती निवासी विकास पुत्र मेमपाल मजदूरी कर लौट रहा था। विकास के साथ घर के पास ही पूजा फिलिंग स्टेशन के मालिक आनंद शर्मा, उनके बेटे श्वेत कांत शर्मा, पौत्र भावेश शर्मा और अन्य साथियों ने विजय के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग भी किया। विकास की मामूली बात को लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से नोकझोंक हुई थी। आरोप है कि पेट्रोल पंप के मालिक आनंद शर्मा और भावेश शर्मा ने मिलकर क्रिकेट खेलने वाले बैट से उसे जमकर पीटा। जिससे वह जख्मी हो गया। लहुलुहान हालत में उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस्ती के युवक की पिटाई की सूचना पर लोग ज्वालापुर कोतवाली पहुंच गए। आरोप है कि युवक की पिटाई के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया गया। वाल्मीकि समुदाय के लोग कोतवाली में पहुंचने शुरू हो गए। रात में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, अथर अंसारी, राशिद अली समेत कई सौ कार्यकर्ता पहुंचे और कोतवाली घेर ली। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर भीमआर्मी अड़ गई। पुलिस तब तक मुकदमा दर्ज कर चुकी थी। पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी, लेकिन भावेश पुलिस के हत्थे नहीं आ सका। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी ने बताया कि जानलेवा हमला, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।