किसी बात को लेकर भाजपा के दो नेताओं में विवाद, कपड़े फाड़े, मारपीट कर सड़क पर घसीटा, महिला से की अभद्रता, मुकद्मा दर्ज

Listen to this article

भाजपा के दो नेताओं के बीच सोमवार की रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट तक पहुच गया। इस सम्बन्ध में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि अपनी मां के साथ बाजार आये भाजपा नेता भोला शर्मा को पूर्व विधायक प्रतिनिधि और नामित पार्षद किशन बजाज और उसके साथियों ने सड़क पर लेटाकर पीटा। आरोप है कि भाजपा नेता के कपड़े तक फाड़ दिए। नगर कोतवाली पुलिस ने किशन बजाज समेत कई अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों नेताओं के बीच सोमवार को दिन में विवाद की शुरुआत हुई थी। जब श्रवणनाथ मठ में लगे वैक्सीनेशन कैंप में दोनों के बीच कहासुनी हो गई। रात को भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भोला शर्मा अपने भाई सौरव शर्मा और अन्य साथियों के साथ हरकी पैड़ी बाजार की ओर चले गए। उनकी माता भी साथ थीं। आरोप है कि तभी पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशन बजाज अपने साथी दीपक टंडन, भूरा, शशांक व राजन आदि के साथ आ पहुंचे। दोनों नेताओं के आमने-सामने आते ही विवाद हो गया। मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि लाठी डंडे हाथों में लिए भाजपा नेताओं ने भोला शर्मा को सड़क पर लेटा दिया। आरोप है कि उनके कपड़े फाड़कर 50 मीटर तक जमीन पर घसीटा। जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव किया। आरोप है कि भोला शर्मा की माता के साथ भी अभद्रता की गई। पुलिस ने मां की शिकायत पर किशन बजाज निवासी गऊघाट हरिद्वार, दीपक टंडन, भूरा, शशांक, राजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी को सौंपी गई है। बताते हैं कि घटना की जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक को लगी तो उन्होंने दोनों पक्षों का राजीनामा करवा दिया है।