मानदेय में वृद्धि संबंधी शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का आंदोलन होगा तेज

Listen to this article

मानदेय में वृद्धि संबंधी शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर आशाओं ने मंगलवार को महिला अस्पताल में प्रदर्शन कर रोष जताया। आशाओं ने मांग पूरी न होने पर अस्पताल गेट पर तालाबंदी कर भूख हड़ताल की चेतावनी दी। आशा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता एकता यूनियन के बैनर तले आशाएं पिछले कई दिनों से आंदोलित है। पिछले दिनों शासन की ओर से मानदेय बढ़ोतरी की घोषणा पर आशाओं ने आंदोलन स्थगित कर दिया था। इधर, मानदेय में वृद्धि संबंधी शासनादेश जारी न होने से आशाओं में रोष है। मंगलवार को भी यूनियन के बैनर तले आशाओं ने महिला अस्पताल में प्रदर्शन कर रोष जताया। यूनियन की अध्यक्ष राजेश्वरी चौहान ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। जल्द मांगें नहीं मानी गई तो अस्पताल गेट पर ताला जडकर, आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। धरना-प्रदर्शन करने वालों में सविता सौदाई, सुरेंद्र शर्मा, सुधा, रेखा लोधी, सारिका, पूनम, नेहा, सरिता आदि शामिल रहे।