नगर आयुक्त ने छह पर्यावरण मित्र, सुपरवाइजर के वेतन पर लगाई रोक, जानें क्या है मामला?

Listen to this article

नगर आयुक्त ने 6 पर्यावरण मित्र,सुपरवाइजर के वेतन पर लगाई रोक
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने आज 06 निगम में कार्यरत पर्यावरण मित्र और सुपरवाइजर के वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। निरीक्षक द्वारा कनखल और नए वार्डों में निरीक्षण करके मुख्य नगर आयुक्त को अवगत कराया गया था कि निरीक्षण के दौरान कई पर्यावरण मित्र और सुपरवाइजर बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए हैं और कुछ ड्यूटी के टाइम के बाद पहुंचे हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त को प्रेषित की थी जिस को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी में लापरवाही मानते हुए मुख्य नगर आयुक्त ने 06 कर्मचारियों अमित, अनिल, कुशल, विपिन, सुषमा और प्रदीप का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि नवनियुक्त नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती लगातार निगम में साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद करने के लिए कार्य कर रहे हैं, लेकिन कुछ निगम कर्मचारी अपनी पुरानी कार्यशैली को नहीं बदल रहे हैं जिसके चलते आज इन कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है।