हरिद्वार में मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 23 अक्टूबर से

Listen to this article

जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 23 अक्टूबर से किया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर आयोजित हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन की जरनल मीटिंग के बाद तिथि की घोषणा करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया कि विगत दो वर्ष से कोरोना की वजह से प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया। एसएम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर स्थित बाॅक्सिंग अकादमी में सभी भार वर्गो में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रशिक्षकों व खिलाड़ियों को हरिद्वार बाॅक्सिंग एसोसिएशन के कार्यालय मे ंपंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र एसोसिएशन के कार्यालय से प्राप्त होंगे। पंजीकरण के लिए फार्म के साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विधालय से प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र। माता पिता या अभिभावक का सहमति पत्र फिटनेस प्रमाण पत्र संलग्न करने होंगे। इच्छुक खिलाड़ी पंजीकरण फार्म भरकर संघ के सचिव नवीन चैहान के पास 20 अक्टूबर तक जमा करा देंगे। डा.विशाल गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरूस्कार दिए जाएंगे। बैठक में नरेंदर सिंह, डॉ.अरविन्द पंवार, डॉ.विशाल गर्ग, कर्नल एचएस.शर्मा, डा.पवन सिंह, राहुल बैंसला, मयंक शर्मा, सुधीर जोशी, शिखा चैहान, राजेंदर भारद्वाज, नवीन चैहान, विक्रम नाचीज, सुखबीर सिंह, शंकर बिष्ट आदि शामिल रहे।