खूब बरसेगा पैसा, दीपावली पर अपने घर के मुख्य द्वार को इस तरह सजाएं सुंदर कि दौड़ी- दौड़ी चली आए मां लक्ष्मी

इस खबर को सुनें

दीपावली को लेकर हर घर में तैयारियां चल रही है
घर हो या दुकान, ऑफिस सब जगह सफाई और सजावट का काम तेजी से चल रहा है। सजावट में बंदनवार ,लाइटिंग और फूलों की लड़ियां लगाई जा रही है।सजावट का विशेष महत्व मुख्य द्वार पर होता हैं। मान्यता हैं कि अगर मुख्य द्ववार अगर सुंदर सजेगा तो मां लक्ष्मी खुद आपके घर पर दस्तक देगी। मां लक्ष्मी की कृपा आपके घर पर रहेगी। जिसके चलते आप दिन पर दिन तरक्की करते रहेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि किन चीजों से आप अपने घर, दुकान और ऑफिस के मुख्य द्वार को सुंदर सजाएं

स्‍वास्तिक- घर के मुख्‍य दरवाजे पर स्‍वास्तिक होना बहुत शुभ होता है। यह पूरे साल घर में सुख-समृद्धि बनाए रखता है। संभव हो तो चांदी का स्‍वास्तिक दरवाजे पर लगाए़ं। अगर ऐसा न हो सके तो रोली से स्‍वास्तिक बना लें. इससे घर में नकारात्‍मकता भी प्रवेश नहीं करती है।

लक्ष्मी जी के चरण- दिवाली के मौके पर घर के मैन गेट पर लक्ष्‍मी जी के चरण जरूर लगाएं। ख्‍याल रखें कि चरण घर के अंदर की ओर आते हुए हों। ऐसा करना बहुत शुभ होता है और पूरे साल मां लक्ष्‍मी घर में वास करती हैं।चौमुखा दीपक- दिवाली के समय घर के दरवाजे पर चौमुखा दीपक जरूर जलाएं। इससे घर की नकारात्‍मक ऊर्जा खत्‍म होगी और घर में खुशहाली रहेगी।

तोरण- भले ही सजावट के लिए ताजे फूलों या प्‍लास्टिक के फूलों का इस्‍तेमाल कर रहे हों लेकिन घर के मैन गेट पर आम और केले के पत्‍तों का तोरण लगाना न भूलें। संभव हो तो पांचों दिन ये तोरण लगा रहने दें।रंगोली- घर के बाहर सजावट और सुंदरता के लिए रंगोली बनाई जाती है लेकिन इसका महत्‍व सुंदरता से कहीं ज्‍यादा है। घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए रंगोली के पास एक कलश में पानी भी भरकर रख दें(I.N.)