भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने की हरकी पैड़ी से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत

इस खबर को सुनें

भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने हरकी पैड़ी पर एकत्र होकर जनसंपर्क अभियान की शुरूआत करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए मतदान करने की अपील की। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी जी ने कहा “घर-घर भाजपा हर घर भाजपा” के अंतर्गत यह कार्यक्रम 20 नवंबर तक चलाया जायेगा । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के कार्यकर्ता सभी घरों में जाकर जनसंपर्क करेंगे। भारतीय जनता पार्टी को हरिद्वार में रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील करेंगे इस दौरान मंडल महामंत्री तरुण नैयर ने कहां सभी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के स्टीकर ,पटका और झंडे हर घर में चिपकाएंगे और पार्टी के विकास कार्यों का पत्रक हर घर मे दिया जाएगा । इस अभियान में पार्टी का कार्यकर्ता हर घर में जाकर झंडा लगाएगा और पार्टी की उपलब्धियों के बारे में जनता को अवगत करायेगा । इस अवसर पर पूर्णकालिक नवीन झा उपाध्यक्ष, दिनेश पांडे मीडिया प्रभारी विकल राठी ,युवा मोर्चा अध्यक्ष चंद्र कांत पांडे ,गौरव भारद्वाज कमल गुप्ता ,पूनम माकन रितु मदान, अंजू भादवा ,रंजना चतुर्वेदी सुंदर शर्मा विशाल कुमार ,मनोज सिरोही ,मनीष शर्मा ,सुरेंद्र मिश्रा देव सोनी, ऋषि चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे