रुद्रपुर में मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन रहे कांग्रेसियों ने जेपी नड्डा और धामी के काफिले का किया विरोध

Listen to this article

*पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को डीडी चौक पर घेरा*

 आपदा पीड़ित किसान और व्यापारियों को मुआवजा देने, आइएसबीटी शहर से दूर बनाने समेत चार मांगों को लेकर डीडी चौक पर कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काफिला वहां से गुजरा तो कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, साथ ही मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। यह देख डीडी चौक पर तैनात पुलिस कर्मियों ने कांग्रेसियों को चारों और से घेरकर रोक लिया। बाद में काफिला के जाने के बाद कांग्रेसियों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।आज कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा के नेतृत्व में कांग्रेसी डीडी चौक पर एकत्र हुए। इस दौरान उन्हाेंने रोडवेज स्टेशन के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेसियों का कहना था कि आइएसबीटी का निर्माण शहर से दूर किया जाए, आइएसबीटी निर्माण के नाम पर बस स्टेशन के आसपास बसे गरीब दुकानदारों को उजाड़ा जा रहा है। कहा कि आपदा पीड़ित किसान और व्यापारियों को सरकार ने अब तक मुआवजा नहीं दिया है। उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर किसान और व्यापारियों का उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

इस बीच अंबेडकर पार्क में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम और कांग्रेसियों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विरोध को देखते हुए डीडी चौक पर पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई। सुबह 11 बजे जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काफिला डीडी चौक से होकर अंबेडकर पार्क की ओर जाने लगा तो धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई।बाद में मौके पर मौजूद पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को चारों ओर से घेरकर रोक लिया। काफिला के जाने के बाद कांग्रेसियों ने दोबारा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना प्रदर्शन करने वालों में पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, पूर्व मंडी अध्यक्ष अरूण पांडेय, संदीप चीमा, हरीश बावरा, दिलीप अधिकारी, अरूण जेटली, रामदयाल, सचिन मुंजाल, अनिल शर्मा, प्रीती साना, सरोज रानी, नरेश शर्मा, हाजी नवी रजा, ओमपाल, सपना गिल, बाबू खान समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद थे। (ग.स.)