तीन डेयरी संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के एनएमए ने दिए आदेश, नौ संचालकों पर लगाया 17500रू. जुर्माना

Listen to this article

सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुचे नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने ज्वालापुर के कई इलाकों में गंदगी फैलाने वाले डेयरी संचालकों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए कारवाई की। करीब नौ डेयरी संचालकों पर कार्रवाई करते हुए 17500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जबकि तीन डेयरी संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। बुधवार को नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने नगर निगम की टीम के साथ ज्वालापुर घोसियान, अहबाबनगर, मैदानियान आदि क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में गंदगी का अंबार मिला। डेयरी संचालकों ने नालियों में गोबर बहा रखा था। इस पर नगर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने नौ डेयरी संचालकों पर कार्रवाई करते हुए 17 हजार 50 रुपये का जुर्माना लगाया। जबकि तीन डेयरी संचालक नगर निगम की टीम से उलझने लगे। इस पर उन्हें फटकार लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने पशुओं का पशु चिकित्सा केंद्र में रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए। टीम में सफाई निरीक्षक अर्जुन सिंह, सुनित कुमार, जेई नरेश कुमार, पर्यावरण पर्यवेक्षक लक्ष्मीचंद, अरुण कुमार, अजय, प्रमोद, कुसुम पाल, अशोक, प्रदीप, दीपक, प्रमोद आदि शामिल रहे।