क्रॉस वोटिंग करने वाले भाजपा पार्षदों की जांच के लिए कमेटी गठित

Listen to this article


हरिद्वार। जिला योजना समिति के गुरुवार को हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कुछ भाजपा पार्षदों की जांच के लिए कमेटी गठित की गई। नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू के नेतृत्व में उप नेताओं की बनाई गई कमेटी जांच कर रिपोर्ट प्रदेश संगठन को सौंपेगी। शुक्रवार को प्रदेश संगठन के निर्देश पर भाजपा पार्षदों की बैठक हरिद्वार में आयोजित की गई। बैठक में पार्षदों ने जिला योजना समिति के चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कुछ भाजपा के पार्षदों को लेकर चर्चा की। विचार-विमर्श के बाद एक कमेटी का गठन कर दिया गया। नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि जिला योजना समिति के चुनाव में कुछ पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की है। यह बिल्कुल भी ठीक नहीं किया गया। संगठन में रहने के बावजूद ऐसा करना पूरी तरह बेईमानी है। उन्होंने बताया कि कमेटी क्रॉस वोटिंग करने वाले पार्षदों की जांच करेगी। शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट प्रदेश संगठन को प्रेषित करेगी। दोषी पाए जाने वाले पार्षदों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करेगी। बैठक में पार्षद अनिरुद्ध भाटी, राजेश शर्मा, विनीत जौली, सचिन अग्रवाल आदि शामिल रहे।