लो ! मिल गया, रानीपुर विधानसभा सीट से युवा प्रत्याशी

Listen to this article


हरिद्वार। कमल मिश्रा-रानीपुर विधानसभा से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदारी जता रहे श्रमिक नेता राजबीर सिंह चौहान का कहना है कि सत्ताधारी विधायक रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में भी विफल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने मौका दिया तो रानीपुर विधानसभा सीट जीत कर कांग्रेस पार्टी की झोली में डाली जाएगी। राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह नाकाम रही है। सिडकुल में श्रमिकों का शोषण हो रहा है। सिडकुल में श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। श्रमिक बेहद कम वेतन पर 12-12 घंटे काम करने को मजबूर हैं। सिडकुल में लगे उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार स्थानीय युवाओं को देने की नीति लागू करने में भी भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के सुभाष नगर, टिहरी विस्थापित काॅलोनी, रामधाम कॉलोनी, विष्णुलोक कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का बेहद अभाव है। सभी कालोनियों में जलभराव की समस्या आज तक बनी हुई है। राजबीर सिंह चैहान ने कहा कि वे लंबे अरसे से श्रमिकों की लड़ाई लड़ रहें हैं। किसी भी कीमत पर भेल को बिकने नहीं दिया जाएगा। भेल के श्रमिकों, अधिकारियों का पूरा समर्थन उनके साथ है। 50 हजार भेल परिवारों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। विधानसभा क्षेत्र में पर्वतीय मूल के 20 से 22 हजार, मुस्लिम समाज 27 हजार, दलित 19 हजार एवं अन्य बिरादरीयों का भी समर्थन उनके साथ है। राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को दावेदारी पेश करने का अधिकार है।मौका दिया गया तो निश्चित तौर पर पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास किया जाएगा। लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का खुलकर मुकाबला किया जाएगा।