श्री गंगा सभा ने किया मां गंगा का दुग्धाभिषेक, सरकार का किया धन्यवाद

Listen to this article

उत्तराखंड सरकार द्वारा पूर्व में बनाए गए देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने के फैसले का उत्तराखंड में हर और स्वागत हो रहा है। बोर्ड के भंग होने पर हरिद्वार में श्रीगंगा सभा हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों द्वारा दी गंगा का रुद्राभिषेक कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंगलवार को प्रदेश सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने को लेकर लिए गए फैसले के बाद जहां एक और चार धाम के तीर्थ पुरोहित फैसले का स्वागत कर रहे हैं तो वही धर्मनगरी हरिद्वार से श्रीगंगा सभा भी हर की पौड़ी के ब्रह्मकुंड पर दुग्ध अभिषेक कर सरकार के फैसले का स्वागत किया गया इस अवसर पर श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ट ने कहा कि चार धाम के तीर्थ पुरोहितों और संतों का संघर्ष रंग लाया जिसके बाद सरकार को देवस्थानम रोड बंद करने का फैसला लेना पड़ा सरकार द्वारा लिया गया फैसला स्वागत योग्य है उन्होंने कहा के वे मानते हैं कि सरकार के इस फैसले से चार धाम की पूर्व में संचालित की जा रही व्यवस्थाएं एक बार फिर से पटरी पर आएंगी। वही दूसरी ओर अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने पर पुरोहित समाज, पुजारी समाज व हक हकुकधारियो की ओर से सरकार का आभार जताया है। आभार जताने वालों में महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री श्रीकांत वशिष्ठ, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिखौला, संगठन मंत्री दुष्यंत झा,नंद किशोर सरैय, महेश तुम्बडिया, राममोहन शर्मा, गोपाल पतुवर, प्रद्युम्न भक्त,सुभाष ठेकेदार,रजनीश शर्मा युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इशान झा एवं राष्ट्रीय सह प्रवक्ता अविक्षित रमन शामिल रहे।