नगर निगम के मुख्य प्रवेश द्वार का नाम जनरल बिपिन रावत स्मृति द्वार रखने की घोषणा

इस खबर को सुनें

मेयर अनिता शर्मा ने नगर निगम के मुख्य प्रवेश द्वार का नाम सीडीएस जनरल बिपिन रावत स्मृति द्वार रखे जाने की घोषणा की है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन से राष्ट्र को अपूर्णीय क्षति हुई है। जिससे पूरा राष्ट्र शोक में है। जनरल बिपिन रावत और अन्य जवानों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश ने एक जांबाज अफसर और उत्तराखंड ने एक सपूत को खो दिया है। इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। मेयर ने घोषणा करते हुए कहा कि नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र की सभी जनता, पार्षद, अधिकारी व कर्मचारियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। साथ ही नगर निगम हरिद्वार के मुख्य प्रवेश द्वार का नाम सीडीएस जनरल बिपिन रावत स्मृतिद्वार रखे जाने की घोषणा की है।