उत्तरी हरिद्वार में शादी समारोह गए शख्स की कार चुराने वाले दो को पुलिस ने दबोचा,एक की तलाश जारी

Listen to this article

*सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार बरामद*

नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी हुई कार बरामद करते हुए अंबाला हरियाणा के दो आरोपियों को दबोचा है। जबकि उनका एक साथी पकड़ से बाहर है। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के सुधांशु जलोटा निवासी वाल्मीकि मंदिर भीमगोड़ा खड़खड़ी 11 दिसंबर को अपनी कार से दूधाधारी चौक के पास एक शादी समारोह में गए थे। लौटने पर उन्होंने देखा था कि उनकी कार गायब है। शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखना शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी हुई कार बरामद करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि आरोपियों के नाम प्रिंस उर्फ पप्पा पुत्र रामचरण निवासी तेली मंडी बंगाली बस्ती सदर कैंट अंबाला हरियाणा और अमन उर्फ गडडी पुत्र सुभाष निवासी अंबाला हरियाणा है। इनके तीसरे फरार साथी साहिल निवासी सहारनपुर यूपी की भी तलाश कर रहे हैं। बताया कि तीनों ने मिलकर कार चोरी की थी और रास्ते में कार के खराब होने पर यह उसे अपनी वैन के पीछे बांधकर ले गए थे। कार को सहारनपुर में एक कबाड़ी को बेचने की योजना थी। बताया कि चोरी में प्रयुक्त वैन भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत, खड़खड़ी चैकी प्रभारी बिजेंद्र सिंह कुमांई, कांस्टेबल जितेंद्र शाह, संजय तोमर, महिला कांस्टेबल ममता कुकरेती शामिल रहे।