मेयर की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय सतर्कता टीम का गठन, देखें कौन- कौन शामिल?

Listen to this article

नगर निगम क्षेत्र की सतर्कता समिति का गठन करते हुए मेयर अनिता शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है। अध्यक्ष के साथ ही आठ सदस्यों की एक टीम भी बनाई गई है। समिति राशन के साथ ही आंगनबाड़ी और स्कूल आदि की समस्याओं का समाधान कराने के लिए कार्य करेगी। सोमवार को नगर निगम स्थित मेयर कार्यालय पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की बैठक हुई। जिसमें राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने नगर निगम क्षेत्र की सतर्कता समिति का गठन करते हुए मेयर अनिता शर्मा को अध्यक्ष और उनके साथ आठ सदस्यों की एक टीम बनाई है। टीम में पार्षद अनुज सिंह, कैलाश भट्ट, विकास कुमार, जौली प्रजापति, नसरीन के अलावा लव शर्मा, मनोज सैनी, सुरेंद्र सैनी को शामिल किया गया है। भूपेंद्र ने कहा कि आयोग की ओर से प्रत्येक जिले, ब्लॉक और नगर निगम आदि में सतर्कता समिति बनाई जा रही हैं। समिति राशन डीलर, आंगनबाड़ी, स्कूल आदि में निरीक्षण करेगी। उन्होंने बताया कि जनता के सामने कई तरीके की समस्याएं आती हैं। जो आयोग के सामने नहीं आ पाती हैं। समस्याओं को दूर करने के लिए सतर्कता समिति का गठन किया गया है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की समितियों का गठन होना बेहद जरूरी है। जिससे जनता के बीच में एक अच्छा संदेश जाता है। बैठक में खाद्य पूर्ति निरीक्षक पूनम सैनी, देवेश गौतम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।