सुसराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

Listen to this article

*बहन की मौत के बाद भाई गंगा में डूबा था मामले में मुकदमा दर्ज*

नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। बहन की मौत के अगले दिन भाई की भी गंगा में डूबने से मौत हो गई थी। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि चंद्रवति पत्नी स्व. प्रमोद निवासी खड़खड़ी फाटक ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बेटी श्रुति की शादी पिछले साल में शिवम गुप्ता निवासी खड़खड़ी निकट सुखी नदी हाल निवासी हरिपुर कलां रायवाला, जिला देहरादून से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दामाद शिवम गुप्ता, ससुर मनोज गुप्ता एवं सास पूनम गुप्ता दहेज कम लाने को लेकर ताने मारते थे। दामाद शिवम पर बुलेट एवं सोने कंगन की डिमांड का आरोप है। मांग पूरी नहीं होने पर प्रताड़ित किया गया। 21 अगस्त को विवाहिता को घर से निकाल दिया गया। चार नवंबर को घर आए दामाद ने दहेज की मांग पूरी न होने पर तलाक देने की धमकी दी थी। अगले दिन उसकी बेटी ने अपने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला था। काफी देर बाद उनके बेटे ने जब जैसे तैसे दरवाजा खोलकर देखा था तब बेटी का शव फंदे के सहारे लटका हुआ था। बहन की मौत के कारण सदमे में आकर बेटे ने भी गंगा में कूदकर आत्हत्या कर ली थी। कोतवाल प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपी ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।