हरिद्वार की देवतुल्य जनता का आशीर्वाद ही मेरी ताकत- मदन कौशिक

Listen to this article

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और शहर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार की देवतुल्य जनता का आशीर्वाद ही मेरी ताकत है और इसी के फलस्वरूप मैं पिछले कई वर्षों से हरिद्वार की सेवा करता चला रहा हूं। यह विचार उन्होंने ऋषिकुल मैदान पर आयोजित एक जन आशीर्वाद समारोह में व्यक्त किए। कार्यक्रम में वर्चुअली प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी संबोधन उपस्थित जनता को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जब 2002 में हरिद्वार की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया था तब हरिद्वार में बिजली पानी सड़क सीवर जैसी मूलभूत समस्याओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था लेकिन आज हरिद्वार की जो स्थिति है वह आपके सामने हैं हमारा हरिद्वार एक आधुनिक हरिद्वार और हाईटेक हरिद्वार की श्रेणी में खड़ा है। हरिद्वार में बिजली और पानी की शत-प्रतिशत उपलब्धता है, सीवर भी लगभग 97ः क्षेत्रों में है बाकी बचे हुए क्षेत्रों में पास हो चुकी है। भूपतवाला में नए अस्पताल का शिलान्यास हो चुका है डिग्री कॉलेज चालू हो गया है, मेडिकल कॉलेज का निर्माण जोरों पर है रिंग रोड का निर्माण जोरों पर है। भूमिगत गैस और भूमिगत बिजली ने हरिद्वार को एक आधुनिक शहर की श्रेणी में ला खड़ा किया है,लेकिन यह सब काम हरिद्वार की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से ही संपन्न हो पाए हैं उन्होंने कहा कि उन्हें कष्ट होता है जब कांग्रेस के लोग विकास कार्यों पर भी राजनीति करते हैं और जनता को गुमराह करने का काम करते हैं अच्छा होता कि हरिद्वार में हुए विकास कार्यों की तो कम से कम वे प्रशंसा करते। कांग्रेस के नेता यह बताएं कि 60 साल देश में उनकी सरकार रही और उत्तराखंड में भी 10 साल उनकी सरकार रही। उन्होंने हरिद्वार के लिए क्या किया विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार ही कांग्रेस की उपलब्धि रही है। कांग्रेस के नेता पूरे 5 वर्ष जनता के बीच से गायब रहते हैं लेकिन चुनाव आते ही प्रकट हो जाते हैं और चुनाव अवधि में जनता को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं लेकिन हरिद्वार की जनता सब जानती है और समय आने पर सही जवाब कांग्रेश को देगी। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ,मयंक गुप्ता, राजकुमार अरोड़ा, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री अनु कक्कड़, विधानसभा प्रभारी नरेश धीमान, सुरेश गुलाटी ,अनुरूध भाटी, राजेश शर्मा चंद्र कांत पांडे, तरुण नैय्यर, विधानसभा सह प्रभारी सरिता सिंह, संजीव त्यागी , सिद्धार्थ कौशिक, धीरेंद्र गुप्ता, शुभम मंडोला सचिन अग्रवाल रामेश्वर दयाल विवेक उनियाल, महेश गौड़, विधानसभा विस्तारक नवीन झा, सरोज जाखड़, रंजना चतुर्वेदी, सचिन बेनीवाल, डॉ विशाल गर्ग, आशीष पंत, दीपक शर्मा भोला शर्मा ,नीरज पंथ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।