पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग करते करीब 9 लाख की नकदी बरामद

Listen to this article

विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चार पहिया वाहनों की हो रही चैंकिग के दौरान कोतवाली रानीपुर पुलिस फॉर्च्यूनर कार से मिले 04 लाख 40 हजार नगदी को कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि दिल्ली नंबर की कार में सवार युवक नहीं दे पाए पैसे के बारे में जानकारी। पुलिस ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को दी सूचना। पुलिस के अनुसार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर चैक पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली नंबर की कार से 4.40 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। गाड़ी में हर्बल तेल कंपनी में काम करने वाले विक्रम बर्मन निवासी विष्णु गार्डन कनखल सवार थे। पुलिस की सूचना पर फाइनेंसर स्टेटिक टीम मौके पर पहुंची और नोटिस देकर नकदी को रानीपुर कोतवाली के मालखाने में सुरक्षित जमा करा दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने शिवालिकनगर में चेकिंग करते हुए एक फॉर्च्यूनर कार रोककर तलाशी ली। कार से 4.40 लाख रुपये की नकदी मिली है। चालक ने अपना नाम राजेश पुत्र शिवप्रसाद निवासी जेजे ब्लॉग 23ध्201 पश्चमी सगरपुर जनकपुरी नई दिल्ली बताया। गाड़ी में ही विक्रम वर्मन पुत्र गौतम वर्मन निवासी 31 हिमगिरि विहार विष्णु गार्डन कनखल हरिद्वार सवार थे। वह जीके बर्मन हर्बल तेल कंपनी में काम करते हैं। नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। मौके पर चुनाव आयोग की ओर से गठित फाइनेंशियल स्टेटिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फाइनेंसर स्टेटिक टीम ने नोटिस देकर पैसे को थाने पर जमा करा दिया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। डीआईजी सह एसएसपी के निर्देश पर चुनाव के दृष्टिगत बार्डर एवं जनपद में अवैध कार्यों के प्रति कडी निगरानी,चैेकिंग अभियान के तहत मंगलौर पुलिस द्वारा नारसन बॉर्डर के पास वाहन वाहन संख्या यूपीजेएक्स 8620 स्विफ्ट जिसको आशीष चैधरी निवासी मीनाक्षीपुरम मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश चला रहा था को रोक कर चेकिंग करने पर उक्त कार से 239500 बरामद हुए जिसके बारे में वाहन स्वामी से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न दे पाने पर उक्त धनराशि को जप्त कर चुनाव आयोग के निर्देशों के क्रम मे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।वही तीसरे मामले में कनखल थाना क्षेत्र के बूढ़ी माता मंदिर के पास हरिद्वार की स्कोडा फेबिया कार से मिले 2 लाख 15 हजार 500 पुलिस और चुनाव आयोग के संयुक्त अभियान के तहत किया गया रकम को सील। पुलिस के अनुसार सुमित यादव जगजीतपुर हरिद्वार चला रहे थे कार। पुलिस की ओर से रकम ज्यादा होने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से रुपए को सीज कर चुनाव आयोग को सूचना दे दी गयी है।