पुलिस परिवार की महिलाओं के हाथ का बना आचार- मुरब्बा बाजारों में बिकेगा

Listen to this article

पुलिस परिवार की महिलाओं के हाथ का बना आचार-मुरब्बा अब बाजार में कल्याणी ब्रांड से उपलब्ध होगा। जल्द ही बाजार में यह ब्रांड मिलने लगेगा, फिलहाल पुलिस लाइन में बने स्टोर में यह उपल्ब्ध है। उत्तराखंड पुलिस परिवारों के कल्याण के लिए गठित उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) की अध्यक्षा डॉक्टर अलकनन्दा अशोक एवं जिलाध्ययक्ष लता रावत ने पुलिस परिवारों की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए लघु उद्योग की शुरुआत की है। इनकी ओर से आंवला, मिर्च, गाजर मूली व मौसमी सब्जियों से निर्मित अचार और आंवला के अलावा अन्य खाने के सामग्री तैयार की गई। डीआईजी-एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत की पत्नी व उपवा जिलाध्यक्षा लता रावत ने इस लघु उद्योग को कल्याणी नाम ब्रांड बनाया है। इस उद्योग के तहत महिलाओ को आंवला मुरब्बा, टमाटर सॉस, विभिन्न मौसमी फलों के जैम, मौसमी सब्जियों के अचार बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। पुलिस ही इस ब्रांड की मार्केटिंग करेगी और बाजार में उपलबध कराएंगी। इस तरह की तैयारी की जा रही है।