जमीन के लेन-देन, लाखों की धोखाधड़ी के मामले में दो के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

Listen to this article

थाना बहादराबाद पुलिस ने रुड़की-हरिद्वार हाईवे पर स्थित जमीन के लेन-देन और लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने प्रेम चंद सैनी सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गौरव सैनी पुत्र कंवर सिंह सैनी ने कहा कि प्रेम चंद सैनी और केशव कुमार सैनी से रुड़की-हरिद्वार रोड स्थित शांतरशाह में 16 हजार वर्ग फीट भूमि वर्ष 2019 अक्टूबर माह में खरीदी थी। एक वर्ष का समय रखा गया था। भूमि का सौदा करीब ढाई करोड़ में तय हुआ था। जिसकी एवज में बतौर ब्याने के रूप में दस लाख रुपये दो चेक के माध्यम से दिए गए थे। आरोप है कि पूरा भुगतान करने से पहले कालोनी के अन्दर सड़क, बिजली के पोल और जमीन को 143 में दर्ज कराने की जिम्मेदारी प्रेमचन्द सैनी और कैशव सैनी ने लिखित रूप में ली थी। लेकिन धरातल पर कोई भी कार्य नहीं करके दिया। आरोप है कि दस लाख रुपये की रकम भी वापस मांगने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। आरोप है कि जब जमीन की धोखाधड़ी की जानकारी शिकायतकर्ता के पिता को चली तो उनका हृदय गति रुकने से देहांत हो गया। अब उन्हें भी जान का खतरा बना हुआ है। बहादराबाद थाना प्रभारी रणवीर सिंह चैहान ने बताया कि गौरव सैनी पुत्र कंवर सिंह सैनी निवासी नई दिल्ली मालकिन नगर नई दिल्ली हाल आरोग्यम सिटी की शिकायत पर प्रेमचन्द सैनी पुत्र ज्योति प्रसाद सैनी निवासी इन्द्रलोक कालोनी शिवालिक नगर थाना सिडकुल और केशव कुमार सैनी पुत्र मोहनलाल सैनी निवासी नील खुदाना ज्वालापुर के खिलाफ दस लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में धारा 420 और 406 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रुड़की-हरिद्वार हाईवे पर स्थित जमीन के लेन-देन और लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने प्रेम चंद सैनी सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।