हरिद्वार की खबरें: आचार संहिता में शराब, तमंचा, चाकू ड्रग्स, अवैध अस्त्र-शस्त्र के मामले में 323 मुकदमा दर्ज, 44 लाख की नगदी जबत

Listen to this article

*9 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज*

आदर्श आचार संहिता के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में आबकारी विभाग के टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी, जिसके क्रम में 5 फरवरी को आबकारी विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से कुल 567.84 ली0 अवैध शराब जिसमें कच्ची शराब 430.0 ली0 व देशी शराब 137.84 ली0 जब्त की गयी तथा 9 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए एक बड़ी सफलता प्राप्त की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व र्निविध्न सम्पादित किये हेतु जनपद में गठित एफ0एस0टी0एस0एस0टी0 एवं पुलिस टीम को निरन्तर सघन चैकिंग व निगरानी किये जाने के निर्देश दिये गये। एफ0एस0टी0 व एस0एस0टी0 की 66-66 टीमों द्वारा पुलिस बल व अद्र्वसैन्य बलों के सहयोग से अन्तर्राज्यीय व सक्रिय बैरियर पर निरन्तर चैकिंग व सघन निगरानी की जा रही है। पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना अनुसार 8 जनवरी से लागू आदर्श आचार संहिता की तिथि 8 जनवरी से 4 फरवरी तक अवैध शराब, तमन्चा, चाकू, ड्रग्स, अवैध शस्त्र-अस्त्र आदि के कुल 326 शिकायतें दर्ज की गयी जिसमें से 323 शिकायतों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है। आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोग 210 के तहत अभी तक 3,30,445 ली0 अवैध शराब तथा 405 ग्राम भांगपत्ती जब्त की गयी, जिसका मूल्य रू0 13,36,937 (लगभग) आंका गया तथा 208 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोग 39 के तहत 358.5 ग्राम स्मैक तथा 3650 ग्राम गांजा व 871 ग्राम चरस बरामद किया गया जिसका मूल्य रू0 37,26,850 (लगभग) आंका गया तथा 44 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोग 74 के तहत अवैध शस्त्र जिसमें 54 चाकू, 1 तलवार, 19 देशी तमचे, 1 पिस्टल व 24 कारतूस जब्त कर 75 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत 142 लोगों के विरूद्ध चालानी रिपोर्ट तथा गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोग 16 के तहत नामजद 58 अभियुक्तों में से 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभी तक एफ0एस0टी0 टीम द्वारा रू0 22,12,000 व एस0एस0टी0 टीम द्वारा रू0 15,12,890 तथा पुलिस टीम द्वारा रू0 6,45,000 की नगदी जब्त की गयी, इस प्रकार अब तक रू0 43,69,890 की नगदी चैकिंग के दौरान जब्त की गयी है। कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के तहत पुलिस द्वारा बिना मास्क के 1195 व्यक्ति तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन न करने वाले 17,647 व्यक्तियों के विरूद्ध चालान काटे गये।

*चुनाव के लिए लायी गयी पुलिस एवं सीआईयू की टीम ने जब्त की 70पेटी शराब*

कोतवाली रानीपुर पुलिस ने सीआईयू के साथ संयुक्त कारवाई करते हुए चुनाव के लिए लायी गयी देसी और अंग्रेजी शराब की 70 पेटी बरामद की है। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद रहा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। माना जा रहा है कि वोटरों को बंटवाने के मकसद से शराब मंगवाई गई थी। शनिवार देर रात बैरियर नंबर छह पर संयुक्त रूप से चेकिंग में जुटी रानीपुर पुलिस एवं सीआईयू को सूचना मिली कि मिलिट्री फार्म में पेड़ों के पास शराब का जखीरा छिपाकर रखा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने शिवालिक नगर के पास मिलिट्री फार्म की खाली पड़ी जमीन में बरगद के पेड़ के नीचे बने ईंटों के चबूतरे की आड़ में छिपाकर रखी गई शराब की पेटियां बरामद कर ली। काली रंग की प्लास्टिक की पन्नी से पेटियां ढकी हुई थीं और मौके पर पहरा दे रहा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। मौके से पुलिस टीम को 63 पेटी देसी और सात पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि चुनाव के दौरान वोटरों को बांटने के लिए शराब मंगवाई गई होगी, पूरे मामले की जांच गहनता से कर रहे हैं। टीम में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक सीआईयू नरेंद्र सिंह बिष्ट, गैस प्लांट चैकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी, सुमन नगर चैकी प्रभारी इंदर गढ़िया, एसआई सीआईयू रंजीत तोमर समेत पुलिस टीम शामिल रही।

*तीन महिला एंकर ने चैनल मालिक के खिलाफ दी तहरीर ,मेहनताना नहीं देने का आरोप*

दिल्ली की तीन महिला एंकरों ने चुनाव कवरेज कराने के बाद मेहनताना न देने का आरोप लगाते हुए मायापुर पुलिस चैकी पहुंचकर कथित इलेक्ट्रॉनिक चैनल के मालिक के खिलाफ लिखित में शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच में शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव की कवरेज के लिए एक कथित न्यूज चैनल का स्वामी तीन महिला एंकरों को लेकर यहां आया था। उसने महिला एंकरों को एक होटल में ठहराया था। आरोप है कि खुद को चैनल का मालिक बता रहे युवक ने एंकरों से हरिद्वार, ऋषिकेश, नरेंद्र नगर और रुड़की क्षेत्र की कई विधानसभा सीटों पर भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के इंटरव्यू भी कराए। आरोप है कि वह इंटरव्यू के बाद एक लाख रुपये की डील विज्ञापन के नाम पर करता था। महिला एंकर प्राची शर्मा, उज्ज्वला और सुप्रिया का आरोप हैकि वह फ्रीलांसिंग एकंरिंग करती हैं। न्यूज चैनल का मालिक बता रहे युवक ने पांच हजार रुपये रोजाना देने की बात कही थी और उसने कई प्रत्याशियों के इंटरव्यू भी कराए थे। आरोप है कि पांच दिन पहले वह अचानक होटल से गायब हो गया और उसके बाद उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। आरोप है कि होटल का 36 हजार किराया भी उन्होंने ही अदा किया है जबकि उन्हें उनका मेहनताना भी नहीं अदा किया गया। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनुसार मायापुर पुलिस चौकी में महिला एंकरों ने शिकायत की है, जिसकी जांच कर रहे है।