क्राइम: कंपनी अकाउंटेंट पर चार लाख के गबन का आरोप, मुकदमा दर्ज,

Listen to this article

*आरोपी कर्मचारियों को वेतन बांटता था*
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने कम्पनी अकाउंटेंट पर चार लाख रूपये का गबन करने का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि एक कंपनी के निदेशक ने अपने कंपनी के चार लाख रुपये गबन करने कर लिया है। नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए कम्पनी निदेशक सुमित सैनी निवासी औद्योगिक क्षेत्र ने बताया कि वह कैप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का निदेशक है। पिछले साल अमित कुमार निवासी गांव ब्रहमपुर गुरुकुल नारसन को कंपनी में बतौर अकाउंटेंट के तौर पर नौकरी दी थी। अकाउंटेंट ही कंपनी के कर्मचारियो को वेतन के चेक बांटने का कार्य करता था। आरोप है कि कंपनी के एक बैंक खाते से 4,36,427 रुपये बिना उनकी जानकारी के निकाल दिए गए। जांच करने पर पता चला कि अकाउंटेंट सुमित ने उक्त रकम अपनी पत्नी और ससुर के खाते में चेक के माध्यम से ट्रांसफर की। आरोप है कि अकाउंटेंट ने कर्मचारियों के नाम के जारी हुए चेकों के माध्यम से उक्त रकम अपनी पत्नी और ससुर के खाते में ट्रांसफर की है। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर अकाउंटेंट ने झूठे मुकदमे में फंसवाने की धमकी दी। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि कंपनी निदेशक की शिकायत पर अकाउंटेँट के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।