कार-स्कूटी की मामूली टक्कर के बाद दो वर्ग आमने-सामने, स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस ने लाठियां फटकार लोगों को हटाया

Listen to this article


*मौके पर पहुची पुलिस ने लाठियां फटकार स्थिति को संभाला,खेद जताने के बाद मामला शांत*

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में कार स्कूटी की मामूली टक्कर को लेकर दो समुदायो के लोगों के आमने-सामने आ जाने से तनाव की स्थिति हो गई,सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने लाठियां फटकार कर मौके से लोगों को हटाया। फिलहाल मामला पूरी तरह से शांत है। बताया जाता है कि कोतवाली ज्वालापुर में रविवार दोपहर को मौहल्ला चौहनान में उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब कार-स्कूटी की मामूली टक्कर के बाद दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। पुलिस ने मौके की स्थिति को भांपते हुए लाठियां फटकार कर दोनों समुदाय के लोगों को दूर तक खदेड़ दिया। पुलिस के अनुसार विवाद की मुख्य वजह रहे युवक ने दूसरे समुदाय के धर्मगुरू से मोबाइल फोन पर खेद प्रकट किया है। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस फोर्स-पीएसी तैनात कर दी गई है। बताया जाता है कि रविवार दोपहर मुस्लिम धर्मगुरू स्कूटी पर सवार होकर मुख्य सड़क की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान मोहल्ला चै में रहने वाला युवक अपनी कार निकाल रहा था। तभी कार-स्कूटी की हल्की सी टक्कर हो गई। मौलाना ने इसका विरोध किया तो युवक से उनकी कहासुनी हो गई। एक राहगीर ने मौलाना के साथ कहासुनी कर रहे युवक को समझाना बुझाना चाहा। आरोप है कि युवक ने राहगीर के थप्पड़ जड़ दिए। उस वक्त मौलाना एवं राहगीर चले गए। मौलाना के साथ हुए विवाद की सूचना मिलने पर आस पास के मोहल्लों के लोग एकत्र होकर मुख्य सड़क पर उतर आए। जबकि दूसरे पक्ष के लोग भी एकत्र हो गए। जब दोनों पक्ष आमने सामने आए तब एक बारगी तनाव सा माहौल पैदा हो गया। देखते ही देखते दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरते चले गए। खासतौर पर मोहल्ला चौहनान के पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया। दो समुदाय के उलझने की सूचना मिलने पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। मामला शांत न होने पर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए लाठियां फटकार कर उन्हें दूर खदेड़ दिया। जानकारी मिलने पर आला अफसर भी सक्रिय हो गए। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह के प्रयास कराते हुए युवक ने मौलाना से मोबाइल फोन पर खेद प्रकट किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार मामले में दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। युवक के खेद प्रकट करने पर विवाद खत्म हो गया है। पुलिस ने भी सतर्कता बरतते हुए फिलहाल बाजार न खोलने की बात दुकानदारों से कही है।