अजब-गजब: पत्नी ने पति को शादी करते मंडप में की चप्पलों से धुनाई, पुलिस ने बारातियों की मदद से बचाया

इस खबर को सुनें

*जवान कर रहा था तीसरी शादी*

गदरपुर : छिपकर गुपचुप शादी करने वाले युवक ने कभी सोचा भी नहीं था कि उसके साथ पूरी बिरादरी और समाज के सामने इस तरह अपमानित होना पड़ेगा। उत्तराखंड के मैदानी जिले ऊधमसिंह नगर के गदरपुर में एक युवक एक दो नहीं तीसरी शादी कर रहा था। तीसरी शादी का पता चलने पर दूसरी पत्नी चंडी बन गई। वह मंडप में पहुंच गई और सूटबूट व सेहरा में सजे दूल्हे को अपने चप्पलों से जमकर पीटा। बड़ी मुश्किल से बारातियों ने दूल्हे को बचाया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।

दूल्हे को बारात में मौजूद लोग के अलावा पुलिस ने किसी तरह से बचाया। बताया जा रहा कि पहली पत्नी से तलाक हो चुका है और दूसरी पत्नी से छिपाकर तीसरी शादी कर रहा था। इसी दौरान मामला खुल गया। दूल्हा एसएसबी का जवान बताया जा रहा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है(GS)