ब्रेकिंग न्यूज़: आज जनपद के 7 विपक्षी विधायकों ने पुलिस महानिदेशक से मिल कर क्या आरोप लगाए?, देखें पूरी खबर

इस खबर को सुनें

जिले में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा -डीजीपी

हरिद्वार। विपक्ष के विधायकों ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात कर हरिद्वार जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए। जिले के सात विधायक कांग्रेस के रवि बहादुर, ममता राकेश, वीरेंद्र जाती, अनुपमा रावत, फुरकान अहमद, बसपा के शहजाद व निर्दलीय उमेश कुमार के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने डीजीपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। डीजीपी से विधायकों ने आरोप लगाया कि गैर भाजपा विधायकों के साथ भेदभाव कर रही है। इस दौरान कांग्रेस विधायक ममता राकेश और अनुपमा रावत ने कहा कि भगवानपुर क्षेत्र में जो घटना घटित हुई है। उसमे एक तरफा कार्यवाही की गई। कोई भी कार्यवाही एक तरफा नहीं होनी चाहिए। थाने और कोतवाली से विधायको को किसी प्रकार की मदद नहीं मिलती। प्रीतम सिंह, रवि बहादुर ने कहा कि भगवानपुर मामले पर एसआईटी गठित कर निष्पक्ष जांच की जाए। अभी तक स्थानीय पुलिस द्वारा क्या फीडबैक आई है। जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इस प्रकार की घटना से डर का माहौल बनता है। डीजीपी अशोक कुमार ने विधायको को आश्वासन दिया कि डाडा जलालपुर की घटना पर एसआईटी गठित की जाएगी। जिले की कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।