नशाखोरो पर लगाम लगाने के लिए पुलिस इवनिंग स्टर्म चलाने जा रही है

Listen to this article

1 मई से होने वाला स्पेशल ऑपरेशन 7 मई तक चलेगा

नशाखोरों पर वार करने के लिए पुलिस कुमाऊं में इवनिंग स्टार्म चलाने जा रही है। एक मई से शुरू होने वाला विशेष आपरेशन सात मई तक चलेगा। रोजाना होने वाली कार्रवाई की मानिटरिंग स्वयं डीआइजी करेंगे ।

नशाखोरों पर वार करने के लिए पुलिस कुमाऊं में इवनिंग स्टार्म चलाने जा रही है। एक मई से शुरू होने वाला विशेष आपरेशन सात मई तक चलेगा। रोजाना होने वाली कार्रवाई की मानिटरिंग स्वयं डीआइजी करेंगे ।
डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने कुमाऊं परिक्षेत्र के सभी एसएसपी को पत्र भेजकर कहा कि शहर व कस्बों में सायं के समय सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारे, खुले मैदान व ठेली, ढाबों पर शराब पीने व पिलाने की प्रवृत्ति है। इसकी रोकथाम करना जरूरी है।
एक मई से अपने-अपने जिलों में इवनिंग स्टार्म के तहत टीम गठित कर चेकिंग व कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। देर शाम तक होने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट रात नौ बजे तक देनी होगी।जारी आदेश में कहा गया है कि आपरेशन सीओ सिटी की अगुवाई में चलेगा।सबसे पहले उन स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, जहां पर शराब पिलाई जा रही हो। कार्रवाई के दौरान जरूरत के अनुसार पुलिस फोर्स साथ रखी जाएगी।

हल्द्वानी म शाम होते ही नशे का अड्डा बन जाती है। मुर्गा, मछली व अंडे बेचने की आड़ में ठेले वाले शराब पिलाते हैं। ग्राहकों को रिझाने के लिए छोटे-मोटे आफर भी दिए जाते हैं। मगर भोटिया पड़ाव पुलिस सब कुछ जानने के बाद कार्रवाई को नहीं पहुंचती।
डीआइजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि शाम को शराब पिलाना कई ठेले वालों का पेशा बन चुका है। इससे युवाओं पर बुरा असर दिख रहा है। साथ ही सड़क पर चलने वालों से अभद्रता करने जैसे शिकायतें आती हैं। इन पर कार्रवाई के लिए विशेष आपरेशन चलाया जा रहा है(GS)