कंपनी बनाकर ठगने के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Listen to this article

डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने कम्पनी बनाकर बनाकर लोगों को ठगने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले मे डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में खानपुर पुलिस भी आरोपी के खिलाफ दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार अभिनव शर्मा निवासी अंतरिक्ष एनआरआई सिटी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया था कि रविन्द्र कुमार खेडी सांपला जिला रोहतक हरियाणा किसी जानकार के माध्यम से उनसे मिलने आया था। आरोपी ने स्क्रोल इंडिया नाम की कंपनी बनाई थी। इसके बाद रविंद्र ने आटा चक्की के व्यापार में निवेश करने के लिए दस लाख रुपये की मदद मांगी। साथ ही यह भी कहा कि व्यापार में लाभ होने पर उसे दोगुना रुपया वापस कर देगा। अभिनव ने रविंद्र को रुपये दे दिए। इसके बाद रविंद्र ने अभिनव से कई बार में एक करोड़ पांच लाख रुपये ठग लिए। अभिनव का कहना है कि कुछ समय बाद रविन्द्र ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। सोशल मीडयिा के माध्यम से पता चला कि खानपुर थाने में रविंद्र को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद अभिनव ने भी सिडकुल थाने में रविंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया क िमुकदमा दर्ज कर लिया गया है।