प्राधिकरण की टीम ने बिना नक्शा स्वीकृत कराए 4 दुकाने की सील, देखें कहां का मामला?

Listen to this article

बिना नक्शा पास कराए बन रही थी दुकाने

हरिद्वार। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण के खिलाफ कारवाई जारी है। प्राधिकरण टीम ने शनिवार को श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में बिना नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण की गयी चार दुकानों को सील कर दिया। एचआरडीए अवैध कालोनियों एवं बिना मानचित्र पास कराए भवनों को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में सुमन नगर क्षेत्र अवैध कालोनी को एचआरडीए ने सील करने की कार्रवाई की थी। एचआरडीए की टीम ने लक्सर रोड स्थित जमालपुर में एक अवैध प्लाटिंग और उत्तरी हरिद्वार स्थित भूपतवाला में अलग अलग कार्रवाई करते हुए निर्माणाधिन दो मंजिला भवन एवं दो दुकानों को सील किया था। शनिवार को एचआरडीए की टीम ने श्यामपुर कांगड़ी में नक्शा पास कराए बिना बनायी गयी चार दुकानों को भी सील कर दिया। एचआरडीए के सहायक अभियंता पंकज पाठक ने बताया कि निर्माण हो चुकी दुकानों का नक्शा एचआरडीए से पास नहीं था। साथ ही नोटिस देने के बाद भी निर्माणाधीन भवन के स्वामी कार्य को नहीं रोक रहे थे।