ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बस पलटी, ड्राइवर ने नियंत्रण खोया, छह घायल

Listen to this article

गनीमत रही कि बस सड़क पर पलटी खाई में गिरते बाल-बाल बची

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज बड़े हादसे की खबर टिहरी से सामने आ रही है। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे यानी एनएच 58 पर देवप्रयाग के पास बछेलीखाल में यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। वही इस बस में 28 लोग सवार थे। देवप्रयाग से 4km. आगे ब्यासी के तरफ को यात्रीयो की बस ऋषिकेश जा रही थीं। इस दौरान ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है ।

वही इस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे के दौरान यात्रा करके लौट रहे महेश कुमार ने इस एक्सीडेंट के दौरान घायलो की मदद की और उन्हें जिला अस्पताल ले जाने के लिए प्रयास किए। घटना स्थल पर 108 एम्बुलेस समय पर नही पहुंचने पर स्थानीय क्षेत्र के दो पुलिस कर्मीयो ने अपनी वाहन से ही करीब 5 घायलो को हॉस्पिटल पहुँचाया गया। वही इस दौरान इस चारधाम यात्रा में बड़े बड़े दावे करने वाला स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई । इस हादसे में 6 लोगों को गंभीर चोटें आई है । सूत्रों के हवाले मिली ताजा जानकारी के मुताबिक रविवार को बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहा महाराष्ट्र के यात्री दल का बस चालक अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा । जिसके चलते बस बीच सड़क पर पलट गई. गनीमत रही कि बस सड़क पर पलटते हुए खाई में नहीं गिरी।