विधायक के गनर के साथ मारपीट के मामले में आधा दर्जन गिरफ्तार

इस खबर को सुनें

हरिद्वार। झबरेड़ा से हरिद्वार हरकी पैड़ी पर अस्थियां विसर्जन करने जा रहे विधायक उमेश कुमार के गनर और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ बहादराबाद टोल प्लाजा कर्मियों ने जमकर मारपीट की। इसमें गनर के सिर और आंख के पास चोट आई है। बताया गया है कि टोल देने को लेकर मारपीट हुई थी। मामले में बहादराबाद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विधायक के गनर नेतीराम ने टोल प्लाजा में अपना कार्ड दिखाया था, लेकिन टोल प्लाजा के कर्मी नहीं माने। इसके बाद कहासुनी हुई थी और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टोल प्लाजा के छह कर्मियों को हिरासत में लिया। मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। जिसमें कर्मचारी गनर पर लाठी डंडों से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि विधायक का गनर उत्तराखंड पुलिस का कांस्टेबल है और वर्तमान में देहरादून में है। तीन दिन पहले नेतीराम के भतीजे की मौत हो गई थी। बुधवार को पुलिसकर्मी अस्थियां लेकर हरिद्वार जा रहा था। पुलिसकर्मी की ओर से शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने इस मामले मे शांतिभंग करने के आरोप में अभिषेक सिहं निवासी परसपुर गोण्डा यूपी, अर्पन कुमार निवासी गोमतीनगर लखनऊ, तुषार निवासी धौलपुर राजस्थान,अभिषेक निवासी रुहाना अशोकनगर,रोहित निवासी औरंगाबाद बिहार,असलम खान निवासी नागौर राजस्थान हॉल निवासी टोल प्लाजा बहादराबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में दरोगा हेमदत्त भारद्वाज,कांस्टेबल गुरमीत सिंह,हरजिन्दर सिंह,बारुदत्त जोशी और मुकेश नेगी शामिल रहे।