सांसद बोले,सिडकुल में जल्द से जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो वह स्वयं धरने पर बैठेंगे

Listen to this article

किसी भी समस्या के लिए श्रमिक उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं- नरेश बंसल, सांसद

सिडकुल में जल्द से जल्द व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो वह स्वयं धरने पर बैठ जाएंगे-सांसद
हरिद्वार। सांसद नरेश बंसल शुक्रवार को जब सीसीआर में श्रम विभाग और श्रमिक नेताओं की बैठक ले रहे थे,कि उसी दौरान सांसद के सामने सिडकुल की एक कंपनी से निकाला गया सिक्योरिटी गार्ड फूट-फूटकर रोने लगा,रोना देखकर सांसद महोदय गुस्से में आ गए। गुस्से मे सांसद ने कहा कि सिडकुल की व्यवस्था श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए की गई है न कि उनका उत्पीड़न करने के लिए। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सिडकुल में जल्द से जल्द व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो वह स्वयं धरने पर बैठ जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कंपनी से निकाले गए सिक्योरिटी गार्ड कि व्यथा को सुना और तत्काल ही कंपनी प्रबंध को फोन कर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि सिडकुल में कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को पीएफ और ईएसआईसी पूरी सुविधा मिलनी चाहिए। साथ ही श्रमिकों को ओवरटाइम का निर्धारित वेतन श्रम कानून के हिसाब से दिया जाना चाहिए। किसी भी समस्या के लिए श्रमिक उनसे सीधे संपर्क भी कर सकते हैं। वह श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर समय तैयार है। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री ललित पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र, एसकेएफ मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र आर्य, फूड श्रमिक यूनियन आईटीसी संतोष मिश्रा, सुधाकर जुयाल,रवि चंदेला,सुनील,पीयूष अग्रवाल,शुभम,रोहित शाहू,नवनीत परमार, नवीन, प्रशांत आदि मौजूद रहे।