आस्था: लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई हर की पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर डुबकी

Listen to this article

सकुशल स्नान पर्व सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने किये थे पुख्ता बंदोबस्त

हरिद्वार। गंगा दशहरा स्नान पर्व पर हर की पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर लाखों श्रद्वालुओं ने आस्था की डुबकी लगाते हुए मन्दिरों में पूजा अर्चना की। इस दौरान सुरक्षा के खाास इंतजामात किये गये थे। गुरूवार को गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। तड़के चार बजे से ही श्रद्धालु हरकी पैड़ी गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे। हरकी पैड़ी गंगा घाट और उसके आसपास के घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने शाम छह बजे तक 24.90 लाख लोगों के गंगा स्नान करने का दावा किया है। कहा जाता है कि गंगा दशहरा के दिन ही माॅ गंगा शिवजी के जटा से होती हुई धरती पर अवतरित हुई थी। यही वजह है कि गंगा दशहरे के दिन हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है। गुरुवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाटों पर जुटनी शुरू हो गई थी। जो कि देर शाम तक गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं तांता लगा रहा। गंगा दशहरा स्नान पर्व पर विभिन्न राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने सूर्य को अध्र्य देकर तथा मन्दिरो मे विशेष पूजा अर्चना व दान पुण्य कर परिवारों के लिए मंगलकामना की। गंगा दशहरा स्नान के लिए एक दिन पूर्व ही लाखों श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंच गए थे। ब्रह्म मुर्हत में शुरू हुआ स्नान का सिलसिला दिन भर चलता रहा। स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र को पहले ही 4 सुपर जोन,16 जोन व 37 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व यातायात के प्रबंध लागू किए थे। जिला अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत स्वयं मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व यातायात प्रबंधों का जायजा लेते रहे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हरकी पैड़ी क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाने के साथ हरकी पैड़ी सहित सभी घाटों की निगरानी के लिए ड्रोन की तैनाती की गयी थी। कोरोना के चलते लगातार दो वर्षो तक स्नान पर्वो पर प्रतिबंध रहा। इस वर्ष कोरोना से राहत मिलने पर सभी स्नान पर्वो पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सोमवती अमावस्या के बाद गंगा दशहरा स्नान के लिए भी लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। प्रशासन के अनुसार पच्चीस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा दशहरा स्नान किया। खास बात यह रही कि स्नान पर्व पर गुरूवार को हाईवे सहित मुख्य मार्गो पर जाम की स्थिति नही बनी।