हरिद्वार में योग दिवस: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हर की पैड़ी पर हुआ भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन

Listen to this article

तीर्थ नगरी में योग शिविर लगाकर लोगों को योगाभ्यास कराया

हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर के अवसर पर तीर्थनगरी मे हर तरफ योग शिविर लगाकर लोगों को योगाभ्यास कराया गया। इस वर्ष मानवता के लिए योग थीम रखा गया है। मुख्य कार्यक्रम जिला प्रशासन, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं विभाग,श्रीगंगा सभा तथा डीपीएस रानीपुर द्वारा संयुक्त रूप से हरकी पैड़ी पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह,हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक,कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज योग वैश्विक सहयोग का आधार बन रहा है। योग दिवस वैश्विक पर्व बन गया है तथा सम्पूर्ण मानवता के लिये है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व योग केवल घरों व आध्यात्मिक केन्द्रों पर ही किया जाता था, लेकिन आज पूरा विश्व योग कर रहा है। दुनिया के अलग-अलग देशों में सूर्योदय के साथ ही लोग योग कर रहे हैं तथा पूरी पृथ्वी के चारों ओर योग की रिंग बन रही है। उन्होंने कहा कि योग अब पार्ट ऑफ लाइफ न होकर वे ऑफ लाइफ बन रहा है। कोरोना का जिक्र करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि दो साल तक पूरा विश्व कोराना महामारी से लड़ रहा था, जिससे उबरने में योग का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम ’’मानवता के लिये योग’’ है। इस अवसर पर वे संयुक्त राष्ट्र तथा दुनिया के नागरिकों का अभिनन्दन करते हैं। योग से सम्पूर्ण समाज व विश्व में शान्ति का सन्देश जाता है तथा सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे सन्तु निरामया…का सन्देश भी योग के माध्यम से पूरे विश्व में जा रहा है। प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुये कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज देश के 75 ऐतिहासिक स्थलों के साथ ही अलग-अलग अन्य जगहों पर भी योग के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को पूरे विश्व में स्थापित करने का ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने पूरे विश्व में भारत के गौरव को बढ़ाया है। आज विश्व में योग,इण्डस्ट्री के रूप में भी सामने आ रहा है। इसके अन्तर्गत 27 मिलियन डालर का कारोबार हो रहा है,जो वर्ष 2027 तक 67 मिलियन डालर तक पहुंच जायेगा। पूर्वै केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज का दिन पूरी दुनिया के लिये विशेष दिन है। प्रधानमंत्री मोदी ने योग को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचा दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जब योग की चर्चा होती है,तो उसमें भारत की तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चर्चा अवश्य होती है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि योग से मन-मस्तिष्क तथा शरीर स्वस्थ्य रहते हैं। सभी को नियमित रूप योग करना चाहिये। कार्यक्रम मे योग सत्र का शुभारम्भ करते हुए योगी रजनीश ने उपस्थित लोगों को अर्द्धचक्रासन, त्रिकोणासन,भद्रासन,दण्डासन,वज्रासन,पुष्टासन, उत्तानमण्डूक आसन,मकरासन, ताड़ासन, वृक्षासन,भुजंग आसन,शलभ आसन,उत्तानपाद आसन, अर्द्धहलासन,भ्रामरी प्रणायाम, अनुलोम-विलोम आदि का अभ्यास कराया और इससे होने वाले फायदों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में डी.पी.एस. रानीपुर के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अपर सचिव सी.रविशंकर,जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.योगेन्द्र सिंह रावत,मुख्य विकास अधिकारी डा.सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल,अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी.एल.शाह, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह,एसडीएम पूरन सिंह राणा,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा,महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह,नितिन, भाजपा मीडिया प्रभारी लव शर्मा,परियोजना निदेशक विक्रम सिंह,जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा.राजीव वर्मा,डीपीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा कैन्तुरा, पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, खेल अधिकारी आर.एस. धामी, अभिषेक चैहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

योग भारत की सांस्कृतिक विरासत है -स्वामी रामदेव

हरिद्वार। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि योग भारत की सांस्कृतिक विरासत है। योग अनुशासित और रोगमुक्त जीवन जीने की कला तथा मानसिक व शारीरिक विकारों का शमन कर मनुष्य व प्रकृति के मध्य सामंजस्य स्थापित करने का सशक्त माध्यम है। हम पतंजलि वैलनेस में योग व प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से रोगियों के जीवन में नई ऊर्जा और उमंग का संचार कर रहे हैं। मंगलवार को देहरादून, कोटद्वार,रुड़की,लक्सर और हरिद्वार से पतंजलि योग समिति के हजारों कार्यकर्ताओं ने योग किया। ये बातें उन्होंने योग दिवस के मौके पर कहीं। योगगुरु रामदेव के नेतृत्व में पतंजलि वैलनेस केंद्र पतंजलि योगपीठ दो में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उधर, लाल किले पर आयुष मंत्रलय की ओर से संचालित कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के साथ योग-सत्र में भाग लिया। हरिद्वार में बाबा रामदेव ने कहा कि योग को प्रचारित-प्रसारित करने में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बड़ा योगदान है। ऐसा प्रतीत होता है मानो भारत के साथ पूरा विश्व एकात्मता के सूत्र में, योगसूत्र में बंध गया हो। निर्धारित समय पर कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग सत्र प्रार्थना के साथ प्रारंभ हुआ। शांतिपाठ के साथ योग-सत्र का समापन हुआ। पूरे कार्यक्रम के दौरान पतंजलि गुरुकुलम के विद्यार्थियों ने निरंतर मलखम्ब,कुश्ती,बाक्सिंग,ताइक्वांडो, सूर्य नमस्कार, दण्ड-बैठक तथा योगासनों का प्रदर्शन किया। वैलनेस की इंटिग्रेटेड थैरेपी का भी लाइव प्रसारण किया गया। वैलनेस में स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों, पतंजलि विवि के छात्र-छात्राओं, पतंजलि गुरुकुलम् के विद्यार्थियों और कर्मयोगियों ने योग दिवस में शिरकत की। कार्यक्रम में भारतीय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन एनपी सिंह, पतंजलि योग समिति की मुख्य केन्द्रीय प्रभारी साध्वी आचार्या देवप्रिया,भारत स्वाभिमान के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी राकेश, पतंजलि वैलनेस के निदेशक स्वामी विदेह देव,पतंजलि योग समिति देहरादून की अध्यक्षा सीमा जौहर,ऋषिकेश अध्यक्षा सुनीता,रुड़की अध्यक्ष सुरेश त्यागी समेत हजारों कार्यकर्ता योग-सत्र में भाग लेने के लिए पतंजलि पहुंचे।

पालिकाध्यक्ष की अगुवाई मे मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

हरिद्वार। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के संयोजन में शिवालिक नगर स्थित संस्कार पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। राजीव शर्मा ने उपस्थित क्षेत्रवासियों के साथ योग किया एवं योग को दिनचर्या में शामिल करने का संदेश दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अवनीश मिश्रा, रविकांत गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बोरी, सभासद पंकज चैाहान व हरिओम चैहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र विश्नोई, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष हिमांशु चैधरी, मंडल मंत्री सोनिया अरोड़ा, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, युवा महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, पवन शर्मा, शशि भूषण पांडे, अशोक शर्मा, अरुण पंडित, अमित भट्ट, राजेश बालियान, नवीन भट्ट, अशोक शर्मा अवधेश राय, दीपक नौटियाल, महावीर गुसाईं, अजय अरोड़ा, अंकुश मलिक, आर्यन, सुधांशु राय, भानु प्रताप ,प्रदीप चंदेल, दिनेश चैाहान, मुदित शर्मा आदि शामिल रहे।