बड़ी खबर: हरकी पैड़ी के समीप स्थित शिव मंदिर में किसी शरारती तत्व द्वारा तोड़फोड़, पुलिस मौके पर पहुंची

Listen to this article

भाजपा मंडल हरिद्वार द्वारा दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग

हरिद्वार के सुभाष घाट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में किसी शरारती तत्व ने पार्वती-गणेशजी की मूर्ति तोड़कर खंडित कर दी और वहां लगे पीपल के वृक्ष को भी नष्ट करने की कोशिश की। समाचार मिलते ही भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी महामंत्री तरुण नैयर और मीडिया देख रहे विकलराठी मौके पर पहुंच गए । लोगों द्वारा तोड़फोड़ की घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई । पुलिस ऐसे तत्वों को खोजने में जुट गई है, जिसने इस घटना को अंजाम दिया।घटना का विरोध करते हुए वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि हरिद्वार में यह पहली घटना है जिस पर प्रशासन तुरंत संज्ञान ले। पुलिस ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। तरुण नैयर ने कहा कि श्रावण मास में माहौल बिगाड़ने वालों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। वहां मौजूद पार्षद कमल बृजवासी ने कहा कि भाईचारा बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।